Rajasthan: राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार थमे, 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग, कुल 152 उम्मीदवार मैदान में

Rajasthan: राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार थमे, 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग, कुल 152 उम्मीदवार मैदान में
Last Updated: 25 अप्रैल 2024

राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान में 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे। 24 अप्रैल को इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है। दूसरे चरण में कुल 152 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरें हैं।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान की बची हुई 13 सीटों पर 26 अप्रैल यानि कल वोटिंग होने जा रही है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली वोटिंग में करीब 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 वोटर्स मतदान करेंगे। इसके लिए राजस्थान इन सभी लोकसभा क्षेत्र में कुल 28,756 मतदान केंद्र बनाए गए है।

152 उम्मीदवार मैदान में

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को वोटिंग के दौरान होगा। बताया जा रहा है कि इन 13 सीटों में सबसे अधिक 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर है, जिसके तहत इस सीट पर बने हर मतदान केंद्र पर दो-दो EVM मशीनें लगाई जाएंगी।

वहीं, सबसे कम 7 उम्मीदवार झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 26 अप्रैल को होने वाले राजस्थान की 13 सीटों पर चुनावों में 8 लाख 66 हजार 326 वोटर्स ऐसे है, जो पहली बार लोकसभा में मतदान करेंगे।

13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग

राजस्थान में दूसरे चरण के चुनावो के लिए 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी हैं। जिनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ और बारां शामिल हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News