त्रिपुरा के सिपाहीझाला जिले के राउतखोला में पार्टी के झंडे लगाने के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी.
त्रिपुरा में एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. दोनों पार्टियों की झड़प को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को कांग्रेस के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि यहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार को सिपाहीझला जिले में झड़प हो गई थी. इस झड़प में दोनों तरफ से कई वर्कर्स घायल हुए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के आरोप में भी इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
क्या है विवाद
दरअसल, बुधवार दोपहर सिपाहीझाला जिले के राउतखोला में पार्टी के झंडे लगाने के दौरान भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमला किया था. इस हमले में कांग्रेस के 3 कार्य़कर्ता घायल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस के वर्कर्स ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया था. इसमें बीजेपी के भी कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं.
लगातार हो रही टकराहट
इससे पहले त्रिपुरा के जीबी बाजार इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित खाद्य वितरण कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस वर्कर्स पर हमला किया था, जिसके कारण कम से कम आठ कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए थे.
उपचुनाव के दौरान भी हुई थी बड़ी झड़प
बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच इससे पहले जून 2022 में बड़ी झड़प हुई थी. तब कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि अगरतला उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर 'भाजपा के गुंडों' ने हमला किया था. यह झड़प अगरतला में कांग्रेस भवन के सामने हुई थी. इसमें त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बिरजीत सिन्हा समेत कम से कम 19 कार्यकर्ता घायल हो गए थे. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे.