हिमाचल प्रदेश कुछ दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम विभाग ने मंगलवार की मौसम साफ मौसम रहने का अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के पूरे दिन मौसम साफ रहने से किसानो के चेहरे भी खिल उठे है। किसानों ने साफ मौसम को देखकर गेहूं की कटाई शुरू कर दी हैं।
शिमला: प्रदेश में दिनों बरसात और ओलावृष्टि का दौर चल रहा था. जिसपर ब्रेक लगने के बाद मौसम विभाग ने मंगलवार को पुरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान जारी किया है। प्रदेश में धूप खिलने के साथ किसानों के मुरझाए हुए चेहरे पर रौनक आ गई. तेज धूप के चलते दोपहर में तापमान में वृद्धि होना संभव है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खराब मौसम के चलते किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ हैं।
बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं को नुकसान
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुछ दिनों से रही बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान मायूस नजर आ रहे हैं. मंगलवार को मौसम साफ होने के साथ ही किसानों ने खेत में खड़ी गेहूं की कटाई शुरू कर दी है। उपमंडल जोगेंद्रनगर के अंतर्गत ढेलू, हराबाग, डोहग, मझारनू, नेर घरवासड़ा, मसौली, हारगुनैण, जिमजिमा, दुल और गलू पंचायत में किसान गेहूं की कटाई थ्रेसिंग मशीन से कर रहे हैं। किसानों ने subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि कुछ दिन से लगातार हो रही बरसात से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ हैं।
गेहूं की कटाई शुरू
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल तबाह हो गई है। प्रगतिशील किसान धर्मेंद्र कुमार, रमेश कुमार, बीना देवी और सुदर्शन ने बताया कि साफ मौसम को देखकर फसल की कटाई के साथ थ्रेसिंग भी की जा रही है। क्योकि फिर से मौसम के खराब होने का कोई भरोसा नहीं है। कृषि विषयवाद विशेषज्ञ सोनम कुमारी ने बताया कि सुंदरनगर, सरकाघाट, करसोग, नेरचौक में किसान गेहूं की कटाई करने में म्हणत के साथ जुट गए हैं। मंगलवार के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए अधिकारी ने बताया कि शिमला में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा।