Uttar Pradesh Weather News: यूपी में गर्मी की दस्तक; तेजी से बढ़ रहा पारा, मौसम बदलने से अस्पतालों में दिखी भीड़, डॉक्टर ने दी सलाह

🎧 Listen in Audio
0:00

यूपी में बदलते मौसम के साथ बीमारियां भी बाद रही है. इस बात का अंदाजा अमेठी जिले में सीएचसी में उपचार के लिए मरीजों की भारी भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। ओपीडी में करीब साढ़े तीन सौ मरीजों ने रजिस्ट्रेशन पर्चा बनवाया।

लखनऊ: बदलते मौसम के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं। इस समय बड़े अस्पतालों और सीएचसी में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थिति ऐसी है कि  एक दिन में अस्पताल की ओपीडी में तकरीबन साढ़े तीन सौ मरीज पहुंच रहे हैं। जांच और दवा वितरण केंद्रों पर भी लोगों की काफी भीड़ दिख रही है। दोपहर दो बजे के बाद भी मरीजों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई। इनमे सबसे अधिक बुखार, सर्दी और खांसी जुखाम के पेसेंट हैं।

लगातार  बढ़ रहा है तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर Subkuz.com ने बताया कि 26 मार्च को अधिकतम तापमान 35.5 व न्यूनतम 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। वहीं 27 मार्च को अधिकतम तापमान 37.9 व न्यूनतम 21.2 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौसम तेजी से करवट ले रहा है दोपहर को तेज गर्मी भी सताने लग गई हैं। 

बताया कि मौसम में तेजी से आए इस बदलाव से यूपी के अमेठी जिले में सीएचसी में उपचार के लिए मरीजों क संख्या ने भी बढ़ोतरी हुई है। ओपीडी में एक दिन में जहां 100 के करीब पर्ची बनती थी लेकिन अब इसकी संख्या करीब तीन सौ मरीजों के पार पहुंच गई हैं. दोपहर दो बजे के बाद भी मरीजों की भीड़ में कोई कमी नहीं हुई। इनमें अधिकतर बुखार, सर्दी और खांसी जुखाम के पेसेंट है. पैथालाजी में आज करीबन डेढ़ सौ मरीजों की जांच की गई।

Leave a comment