दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था।
मौसम: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था, वहीं अब सूरज की तपिश धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई हैं।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की आहट
राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 183 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई हैं।
बिहार और बंगाल में बारिश की चेतावनी, यूपी-राजस्थान में मौसम साफ
मौसम विभाग के मुताबिक आज, 8 मार्च को बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, जिससे गर्मी का अहसास होने लगेगा। राजस्थान में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहने का अनुमान है। राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगामी सप्ताह में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी बढ़ने की संभावना हैं।
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 10 से 12 मार्च तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा और तापमान में गिरावट देखी जाएगी। मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोगों को सर्दी-खांसी और वायरल बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। चिकित्सकों ने खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह दी हैं।
आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने के साथ ही पहाड़ों में ठंड का असर बना रहेगा।