Columbus

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम आज हो सकता हैं घोषित, ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट, पढ़े पूरी जानकारी

🎧 Listen in Audio
0:00

सीयूईटी रिजल्ट को लेकर छात्र और विश्वविद्यालय लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। सीयूईटी परिणाम की तारीख विभाग ने जारी कर दी हैं।

नई दिल्ली: सीयूईटी यूजी परीक्षा के परिणाम के लिए छात्रों और विश्वविद्यालयों का इंतजार खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी सूचना के आधार परे 22 जुलाई को सीयूईटी यूजी का परिणाम जारी किया जाएगा। बता दें इसके लिए परीक्षा 15 से 29 मई के बीच आयोजित की गई थी। परिणाम देखने के लिए आपको exams.nta.ac.in पर लॉगिन करना होगा। यहीं से परिणाम के साथ फाइनल आंसर-की भी डाउनलोड की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक 19 जुलाई को रीटेस्ट का भी आयोजन किया गया था।

दुबारा आयोजित की गई थी परीक्षा

एनटीए ने इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की थी, यानी परीक्षा पेन-पेपर मोड और कंप्यूटर मोड दोनों में आयोजित की गई थी। जिन विषयों के लिए बहुत अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, उनकी परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी, और जिन विषयों के लिए कम आवेदन थे, वे कंप्यूटर मोड में आयोजित की गई थीं। वहीं परीक्षा में समस्याएं आने की शिकायत पर कुछ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी।

बता दें कि एनटीए ने 19 जुलाई को 1000 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया था. इस बार परीक्षा में लगभग 13.48 लाख छात्रों ने भाग लिया। कुल 261 विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी स्कोर स्वीकार करेंगे और इसके आधार पर उम्मीदवारों को अपने यहां प्रवेश देंगे।

ऐसे चेक करें अपना परिणाम

* सीयूईटी यूजी परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद उन्हें चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर लॉगिन करें।

* यहां आपको "Download CUET UG Result 2024" नाम का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।

* इसके बाद एक नया पृष्ठ खुलेगा। इस पृष्ठ पर आपको अपने लॉगिन विवरण यानी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।

* उम्मीदवार अपना विवरण भरकर सबमिट कर दें। ऐसा करते ही आपके परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

* यहां से आप परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

* इसी स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को विभिन्न कॉलेजों में और कोर्सेज में मेरिट के अनुसार प्रवेश मिलेगा।

* नतीजे देर से आने के कारण इस बार सत्र भी देर हो रहा है। इससे निपटने के लिए विश्वविद्यालय इंतजाम कर रही हैं।

Leave a comment