भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर आ गया है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 1 मार्च 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि हैं।
एजुकेशन: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर आ गया है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 1 मार्च 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 32,438 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को 4 मार्च से 13 मार्च 2025 तक आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
* नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 22 जनवरी 2025
* ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 23 जनवरी 2025
* आवेदन की अंतिम तिथि: 1 मार्च 2025
* शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 3 मार्च 2025
* फॉर्म करेक्शन की शुरुआत: 4 मार्च 2025
* फॉर्म करेक्शन की अंतिम तिथि: 13 मार्च 2025
कैसे करें आवेदन?
* आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
* होमपेज पर "Recruitment" सेक्शन में जाएं।
* "Employment Notice CEN No. 08/2024" लिंक पर क्लिक करें।
* ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और अपने क्षेत्र के अनुसार RRB का चयन करें।
* आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
* आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
* आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग (UR): ₹500
SC/ST, महिला, अल्पसंख्यक, EWS: ₹250
इस भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म भर दें, क्योंकि आज आवेदन करने का अंतिम मौका हैं।