दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को दी धमकी, कहां - परमाणु हथियार इस्तेमाल करना नहीं छोड़ा तो तुम्हारा विश्व के नक्शे से नाम मिटा देंगे', उत्तर कोरिया ने...

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को दी धमकी, कहां - परमाणु हथियार इस्तेमाल करना नहीं छोड़ा तो तुम्हारा विश्व के नक्शे से नाम मिटा देंगे', उत्तर कोरिया ने...
Last Updated: 15 जुलाई 2024

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच की दूरिया निरंतर बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच दक्षिण कोरिया ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल करने को लेकर उत्तर कोरिया को खुली चेतावनी दी हैं।

सियोल: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच पिछले कुछ समय से परमाणु हथियार बनाने और उनके इस्तेमाल को लेकर तनाव चल रहा है। इसी तनाव के बीच दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को खुली चेतावनी दी हैं कि परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया तो उत्तर कोरिया का नाम-निशान नख्शे से ही मिटा देंगे। इसके बाद उत्तर कोरिया ने कटाक्ष करते हुए जवाब दिया कि दक्षिण कोरिया की धमकी से सियोल और वाशिंगटन को इसकी भारी कीमत चुकानी पद सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया के पहले से जारी बयान के जवाब में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहां कि ऐसा कोई भी परिदृश्य और वातावरण नहीं है, जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के बाद उत्तर कोरिया का शासन बना रहेगा। बता दें कि, वाशिंगटन में गुरुवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने जारी 'कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु प्रतिरोध और परमाणु संचालन के लिए दिशानिर्देश' को अपनाया था।

उत्तर कोरिया ने दी खुली चेतावनी

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ चल रहे विवाद को लापरवाह और भड़काऊ कार्रवाई कहते हुए इसकी गहन निंदा की और साथ ही धमकी भी दी. उन्हीने कहां कि सियोल और वाशिंगटन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह राजा किम जोंग और उनकी बहन ने रविवार (14 जुलाई) को दक्षिण कोरियाई पर्चे के उत्तर में स्थित सीमा पार से कचरा भरे गुब्बारे भेजने का सिलसिला बहाल करने का अपनी सेना को संकेत दिया था। बता दें मई महीने से उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ कई कचरा भरे गुब्बारे भेजे थे। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच कहीं महीने से कचरा भरें गुब्बारे भेजने का सिलसिला चल रहा था।

उत्तर कोरिया ने भेजे कचरे से भरे गुब्बारे

जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के बीच विवाद का सबसे बड़ा कारण कचरे से भरे गुब्बारे भेजने का हैं. जून महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने साउथ कोरिया पर सैकड़ों कचरे से भरे गुब्बारे फेंके थे। इन गुब्बारों में कपड़े के टुकड़े, सिगरेट के टुकड़े, कटा हुआ रबड़, प्लास्टिक की थेलिया आदि प्रकार के कचरे भरे हुए हैं। बता दें कि ऐसे ही गुब्बारे उत्तर कोरिया ने भी पहले दक्षिण कोरिया की तरफ से भेजे थे।

 

Leave a comment