JNVST 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

JNVST 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Last Updated: 10 नवंबर 2024

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 19 नवंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। जो छात्र या उनके अभिभावक तय तिथि में फॉर्म नहीं भर पाए थे, वे अब बढ़ी हुई तिथि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

JNVST 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर से बढ़ाकर 19 नवंबर 2024 कर दी है। जिन अभिभावकों ने अब तक आवेदन नहीं किया, उनके पास अब अंतिम तिथि तक आवेदन करने का मौका है। छात्र और उनके अभिभावक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 में शामिल हो सकते हैं।

19 नवंबर तक आवेदन संभव

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 19 नवंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। अभ्यर्थी अब बिना किसी शुल्क के एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

- NVS की ऑफिशियली वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

- इच्छित कक्षा (9वीं या 11वीं) के लिंक पर क्लिक करें।

- पंजीकरण करें और आवश्यक जानकारी भरें।

- हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें।

- उसके बाद फॉर्म को submit करें और printout  लें।

नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं परीक्षा तिथि घोषित

नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा देशभर में 8 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के विवरण

- एग्जाम में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

- क्वेश्चन पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया जाएगा।

- परीक्षा में 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं

Leave a comment