पुलिस मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए गए एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट से संबंधित नोटिफिकेशन को फर्जी घोषित किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि 30 सितंबर या उसके बाद होने वाले फिजिकल टेस्ट अपने निर्धारित समय पर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 23 से 29 सितंबर के बीच होने वाले टेस्ट अब नवंबर में संपन्न किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश: पुलिस आरक्षक (सामान्य ड्यूटी) और पुलिस आरक्षक (रेडियो) भर्ती 2023 के फिजिकल टेस्ट में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव के संबंध में जो पत्र वायरल हो रहा है, वह असत्य है। जिन उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर या उसके बाद है, वे अपने निर्धारित समय और तिथि पर परीक्षण में शामिल होंगे।
फिजिकल टेस्ट की तारीखें बदली 23-29 सितंबर से अब नवंबर में
आपकी जानकारी के लिए यह बताया जाता है कि बारिश के कारण 23 सितंबर से 29 सितंबर तक निर्धारित फिजिकल डेट्स को पुनः शेड्यूल किया गया है। अब इन परीक्षाओं का आयोजन नवंबर महीने में किया जाएगा, जिसके लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। डेट वाइज फिजिकल डेट्स निम्नलिखित हैं-
पुरानी और नई डेट्स
23 सितंबर → 11 नवंबर
24 सितंबर → 12 नवंबर
25 सितंबर → 13 नवंबर
26 सितंबर → 14 नवंबर
27 सितंबर → 16 नवंबर
28 सितंबर → 17 नवंबर
फिजिकल टेस्ट की जगह: जानें कहां होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जारी की गई पूर्व की नोटिफिकेशन के अनुसार, फिजिकल टेस्ट राज्य के कुल 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा। ये शहर हैं: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, बालाघाट, मुरैना और रतलाम। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 7090 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी।
इनमें से कॉन्स्टेबल विशेष सशस्त्र बल के 2646 पद, कॉन्स्टेबल जीडी के 4444 पद और कॉन्स्टेबल जीडी रेडियो ऑपरेटर तकनीकी के 321 पद शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।