मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है। पोर्ट में क्लास 1 वेलफेयर ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 31 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।
पोर्ट में सरकारी नौकरी का मौका
मुंबई पोर्ट अथॉरिटी ने क्लास 1 वेलफेयर ऑफिसर, सीनियर वेलफेयर ऑफिसर और डिप्टी मैनेजर (वेलफेयर) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की हैं।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार mumbaiport.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की पूरी जानकारी
· वेलफेयर ऑफिसर 01
· सीनियर वेलफेयर ऑफिसर 03
· डिप्टी मैनेजर (वेलफेयर) 01
योग्यता और शैक्षणिक मानदंड
· मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
· सामाजिक विज्ञान (Social Science) में डिप्लोमा हो तो प्राथमिकता दी जाएगी।
अनुभव
उम्मीदवार को मराठी भाषा का ज्ञान और संबंधित क्षेत्र का अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा और छूट
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
· अधिकतम आयु: 30-40 वर्ष (पद के अनुसार)।
· आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
· आयु की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर होगी।
सैलरी डिटेल्स
· मुंबई पोर्ट अथॉरिटी के इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को शानदार वेतन और सुविधाएं मिलेंगी
· वेतनमान: ₹50,000 से ₹1,80,000 प्रति माह (पद के अनुसार)।
चयन प्रक्रिया
· चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
· परीक्षा की तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
· सभी वर्ग: ₹750
· पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार: ₹250
· शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
· आधिकारिक वेबसाइट mumbaiport.gov.in पर जाएं।
· "Recruitment" सेक्शन में जाकर संबंधित पद का चयन करें।
· ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
· आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
· फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
· आवेदन शुरू: 28 नवंबर 2024
· आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2024
मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में नौकरी का यह सुनहरा अवसर उन युवाओं के लिए है जो सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यदि आप पात्र हैं, तो अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर दें।