75thवां गणतंत्र दिवस, भारत से फ़िनलैंड तक देखें झलक subkuz.com के साथ।

75thवां गणतंत्र दिवस, भारत से फ़िनलैंड तक देखें झलक subkuz.com के साथ।
Photo : Sudhanshu Verma
Last Updated: 27 जनवरी 2024

75thवां गणतंत्र दिवस, भारत से फ़िनलैंड तक, देखें झलक subkuz.com के साथ। 

75thवां गणतंत्र दिवस आज सभी जगह बड़े ही देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ  धूमधाम से मनाया गया। भारत ने पिछले 75 सालों में कई तरह के उतार चढ़ाओ भरी इस दुनियां में बहोत ही संतुलित तरीके से अपने आप को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।  आज भारत दुनियां में एक बड़ी शक्ति है, चाहे वो राजनितिक हो, सामाजिक हो, आर्थिक हो या फिर आध्यात्मिक या सैन्यशक्ति हो, भारत इन सभी क्षेत्रों में दुनियां में एक मजबूत स्थिति में खड़ा है, और आज के इस मुश्किल दौर में दुनियां भारत की ओर उम्मीद और विश्वाश के साथ देखती है। 

भारत में गणतंत्र दिवस पर इस बार मुख्य अतिथि के रूप में फ़्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रों ( Emmanuel Macron ) आये। राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रों ( Emmanuel Macron ) का जयपुर में  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भव्य स्वागत किया। शानदार स्वागत में चार चाँद तब लग गए जब करीब डेढ़ किलोमीटर तक शोभा यात्रा निकाली गई और वो भी खुली जीप में, जीप में राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बैठे रहे और इस शोभा यात्रा के दौरान उनपर पिंक सिटी में गेंदे के फूल और गुलाब के फूल की फंखुडियों की बारिश की गई। 

 

इतना ही नहीं पुरे जयपुर शहर में हर मुख्य रास्ते चौराहे पर मुख्य अतिथि के स्वागत में बड़े बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगे दिखे 

हर भारतीये  के लिए 75thवां गणतंत्र दिवस मानना गर्व की बात है। subkuz.com लाया है आपके लिए झलक दुनियां के अलग अलग देशों से 75th गणतंत्र दिवस कीsubkuz.com का मुख्यालय फ़िनलैंड में है तो पहले बात करते हैं फ़िनलैंड की। 

फ़िनलैंड में हेलसिंकी स्थित दूतावास में धूमधाम से 75thवां गणतंत्र दिवस मनाया गया, भारतीय समुदाय के करीब 150 से अधिक गणमान्य लोग ध्वज रोहन के समय मौजूद रहे। हेलसिंकी में ध्वज रोहन के समय तापमान -10 डिग्री सेल्सियस था, फिर भी देशभक्तिपूर्ण उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. लोगों ने बड़े जोश के साथ ध्वज रोहन के पुरे कार्यक्रम में भाग लिया। subkuz.com की टीम भी ध्वज रोहन के समय मौजूद रही।

Photo : Sudhanshu Verma

स्वीडन से 75th गणतंत्र दिवस की झलक 

स्वीडन में भी 75th गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर स्वीडन के विदेश मंत्री श्री तोबिआस बिलस्रॉम ( Tobias Billström ) मौजूद रहे। स्वीडन के विदेश मंत्री श्री तोबिआस बिलस्रॉम ( Tobias Billström ) ने इस दौरान अपने सम्बोधन में भारत और स्वीडन के बिच अभूतपूर्व रिश्ते, राजनितिक भागीदारी और मधुर सम्बन्धो की बात की। 

समारोह में रिक्स्डग, ( Riksdag ) के सदस्य, डिप्लोमैट्स, और बिजनस घराने के लोग भी शामिल रहे। भारतीय और स्वीडिश कलाकारों ने भारतनाट्यम पेश किया। 

Republic  Day  की झलक डेनमार्क से 

डेनमार्क में भी 75वां Republic  Day बड़े ही देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। सैकड़ों उत्साही भारतीय समुदाय के सदस्यों, प्रवासी भारतीयों और भारत के दोस्तों ने उत्साहपूर्वक समारोह में भाग लिया। राजदूत श्रीमती पूजा कपूर जी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्र के नाम माननीय राष्ट्रपति जी का संबोधन पढ़ा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ देशभक्ति के गीत भी गाए गए और समारोह में शामिल लोगों ने दूतावास में लगे तिरंगे के साथ सेल्फी ली। 

 

नॉर्वे में कैसे मनाई गई गणतंत्र दिवस .

ओस्लो स्थित भारतीय दूतावास ने भी भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नॉर्वे सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनयिक समुदाय के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया। 

समारोह में, राजदूत श्री डॉ. एक्विनो विमल ( Dr. Acquino Vimal ) ने पिछले 75 वर्षों में भारत के प्रगति और भारत और नॉर्वे के संबंधों पर प्रकाश डाला। 

समारोह में नॉर्वे के विदेश मंत्रालय के राज्य सचिव एंड्रियास क्राविक ( Andreas Kravik ) ने भी सभी को संबोधित किया और हाल के दिनों में द्विपक्षीय संबंधों की उपलब्धियों के साथ-साथ नवंबर 2023 में भारत की अपनी हालिया यात्रा पर प्रकाश डाला.

सभी अतिथियों और राजनयिकों ने कथक और भरतनाट्यम के मनमोहक शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन के साथ-साथ स्वादिस्ट व्यंजनों का आनंद उठाया.

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है। 

Radhakrishnan

- Sat, 27 Jan 2024

subkuz.com you are doing realy good.

Mohanjit

- Thu, 01 Feb 2024

बहोत ही अच्छा कर रही है subkuz.com टीम के लिए दिल में रिस्पेक्ट जग गया आज. भारत और हिंदी को वर्ल्ड में कवर करने के लिए सैलूट है .

Leave a comment