अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 8 विकेट से हराकर लगातार छठी वनडे सीरीज अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच 2014 से वनडे सीरीज हो रही है और अब तक कुल 7 सीरीज खेली गई हैं। इनमें से एक सीरीज ड्रॉ रही, जबकि बाकी 6 सीरीज अफगानिस्तान ने जीत ली हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: हरारे में शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और जिम्बाब्वे की पूरी टीम को 30.1 ओवर में मात्र 127 रन पर समेट दिया। अफगान गेंदबाज अल्लाह गजनफर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 26.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
जिम्बाब्वे की पूरी टीम मात्र 127 रन पर सिमटी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 7वें ओवर में ही पहला झटका लगा जब जॉयलॉर्ड गम्बी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रैग इरविन (5), बेन करन (12) और सिकंदर रजा (13) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। टीम के लिए शॉन विलियम्स ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और 61 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिससे वे टीम के टॉप स्कोरर रहे।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अल्लाह गजनफर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए। अजमतुल्लाह ओमरजई और फरीद अहमद को भी 1-1 विकेट मिला। जिम्बाब्वे की टीम 30.1 ओवर में मात्र 127 रनों पर सिमट गई।
अफगानिस्तान ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
127 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत मजबूत रही। ओपनर सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 50 गेंदों पर 52 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी। उनके साथ अब्दुल मलिक ने 29 रन का योगदान दिया। रहमत शाह (17 नाबाद) और कप्तान हसमतुल्लाह शहीदी (20 नाबाद) ने लक्ष्य को 26.5 ओवर में हासिल कर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।
सेदिकुल्लाह अटल, जिन्होंने दूसरे मैच में शतक लगाया था, उनको शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 156 रन बनाए और अफगानिस्तान की लगातार छठी वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई।