चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी मंच पर नजर नहीं आया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है, जिसमें भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ट्रॉफी जीतकर अपने वतन लौट चुकी है, लेकिन फाइनल मुकाबले के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर विवाद अभी भी जारी है। दरअसल, पुरस्कार वितरण स्टेज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई अधिकारी नजर नहीं आया, जिसे लेकर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने सवाल उठाए।
इस मुद्दे पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का बयान आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि पुरस्कार वितरण समारोह की पूरी प्रक्रिया निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ही संपन्न हुई थी।
PCB अधिकारी क्यों नहीं थे मंच पर?
फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, BCCI सचिव देवजीत सैकिया, और न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक रॉजर ट्वोज मंच पर उपस्थित थे। लेकिन मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी स्टेज पर नहीं था, जिससे विवाद शुरू हो गया।
ICC ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को स्टेज पर आने का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वे खुद वहां नहीं पहुंचे। नियमों के अनुसार, ICC केवल मेजबान बोर्ड के प्रमुख (चेयरमैन, उपाध्यक्ष, या CEO) को ही मंच पर बुला सकता है। अगर PCB अध्यक्ष समारोह में नहीं आते हैं, तो अन्य बोर्ड अधिकारी मंच का हिस्सा नहीं बन सकते।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की नाराजगी
इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "अगर चेयरमैन की तबीयत खराब थी, तो PCB की तरफ से किसी और को वहां होना चाहिए था। यह एक बड़ा टूर्नामेंट था, और बतौर मेजबान बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधि मंच पर नहीं दिखा, जो कि बेहद अजीब बात है।"
पाकिस्तान टीम के लिए यह टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक रहा। ग्रुप स्टेज में दो हार और एक बारिश के कारण रद्द हुए मैच के चलते टीम बाहर हो गई। वहीं, भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सभी मुकाबले जीते। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया।
ICC के बयान के बाद भी सवाल उठ रहे हैं कि PCB अध्यक्ष को स्टेज पर आने से किसने रोका? क्या वे खुद इस समारोह में शामिल नहीं होना चाहते थे? पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व दिग्गजों का मानना है कि PCB की ओर से कोई भी अधिकारी मंच पर मौजूद होता, तो यह विवाद ही नहीं होता।