आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 8वां मैच भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जा रहा है।
IND-W vs WI-W U19: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 8वां मुकाबला भारतीय महिला अंडर-19 टीम और वेस्टइंडीज महिला अंडर-19 टीम के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम मात्र 13.2 ओवर में 44 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से केनिका कसार ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए, जबकि असबी कैलेंडर ने 12 रन का योगदान दिया। कप्तान समारा रामनाथ सिर्फ 3 रन ही बना सकीं। टीम के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
भारत की गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी टिकने नहीं दिया। परुणिका सिसोदिया ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.2 ओवर में मात्र 7 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके साथ जोशीता वी जे और आयुषी शुक्ला ने भी 2-2 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
भारत को मिला आसान लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 20 ओवर में सिर्फ 45 रनों का लक्ष्य दिया है। अब भारतीय टीम के पास टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करने का सुनहरा मौका है। वेस्टइंडीज की टीम के पास मुकाबले में वापसी करने के लिए भारत पर दबाव बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
क्या भारत करेगी जीत दर्ज?
भारत की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए यह लक्ष्य काफी आसान नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज इस छोटे से लक्ष्य को कितने समय में हासिल करते हैं और क्या वेस्टइंडीज गेंदबाज कोई चमत्कार कर पाते हैं।