इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब IPL इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक और ऐतिहासिक क्षण तब देखने को मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा का विकेट झटकते ही नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब भुवी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन चुके हैं।
ड्वेन ब्रावो को पछाड़ा, तेज गेंदबाजों की सूची में पहुंचे टॉप पर
भुवनेश्वर ने आईपीएल में 179वीं पारी में अपना 184वां विकेट चटकाया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। यह उपलब्धि भुवनेश्वर के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने यह मुकाम ब्रावो से ज्यादा मैच खेलकर नहीं, बल्कि लगभग समान प्रदर्शन के साथ निरंतरता दिखाते हुए प्राप्त किया।
टॉप 5 तेज गेंदबाज
1. भुवनेश्वर कुमार – 184 विकेट (179 पारियां)
2. ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट (158 पारियां)
3. लसिथ मलिंगा – 170 विकेट (122 पारियां)
4. जसप्रीत बुमराह – 165 विकेट* (134 पारियां)
5. उमेश यादव – 144 विकेट (147 पारियां)
मुंबई के खिलाफ विकेट के साथ बना रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 अप्रैल को हुए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 48 रन दिए, लेकिन 18वें ओवर में तिलक वर्मा का अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। तिलक उस समय आक्रामक लय में थे और 29 गेंदों में 56 रन बना चुके थे। भुवी के इस विकेट की बदौलत RCB ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया।
भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन विकेट लिए हैं। हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच मिस किया था, लेकिन इसके बाद हर मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए उपयोगी ओवर डाले हैं। उनकी गेंदबाजी में अनुभव और लाइन-लेंथ की सटीकता अब भी बरकरार है, जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।