Columbus

IPL 2025: CSK के प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा, जानिए 'परफेक्ट-7' फॉर्मूला से कैसे बनेगी बात

🎧 Listen in Audio
0:00

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इस बार का आईपीएल सफर उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। लगातार हार और कप्तानी में बदलाव के बावजूद, इस पांच बार की चैंपियन टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम को न केवल मैदान पर संघर्ष करना पड़ा, बल्कि कप्तानी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। रुतुराज गायकवाड़ की कोहनी में चोट के चलते उन्हें बीच सीजन से ही बाहर होना पड़ा, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टीम की कमान संभाली।

टीम ने इस सीजन में कई खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन उनमें से कोई भी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया। प्रदर्शन में लगातार गिरावट का नतीजा ये रहा कि टीम अब तक 5 मुकाबले हार चुकी है, जिससे अंक तालिका में उनका सफर मुश्किल नजर आ रहा है।

हार के बावजूद बची है 'उम्मीद की डोरी'

अब तक 7 मुकाबले खेल चुकी CSK की झोली में केवल 2 जीत और 5 हार हैं। नेट रन रेट -1.276 के बावजूद वो 10वें स्थान पर है। हालांकि, लीग स्टेज में 14 मैच होते हैं और अब भी 7 मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में अगर चेन्नई 6 मैच जीत लेती है, तो वह 16 अंकों के साथ क्वालीफाई करने की दौड़ में शामिल हो सकती है।

महज जीतना काफी नहीं होगा। CSK को अब नेट रन रेट सुधारने के लिए बड़े मार्जिन से जीतना होगा। चेज करते समय कम ओवरों में लक्ष्य पाना होगा, वहीं गेंदबाज़ी में विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोकना बेहद ज़रूरी है।

चेपॉक की चुनौती और मौका

अब तक CSK को अपने ही किले यानी चेपॉक स्टेडियम में भी निराशा मिली है। यहां खेले गए 4 मैचों में 3 हार चुकी टीम को अब यहां के बचे 3 मुकाबलों को हर हाल में जीतना होगा। अपने होम ग्राउंड की कंडीशंस को भुनाना और घरेलू समर्थन को ऊर्जा में बदलना अब कप्तान धोनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।

रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी है। पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धोनी ने दिखा दिया कि वो अब भी संकटमोचक हैं, उन्होंने 11 गेंदों में 26 रन की तूफानी पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने। अब टीम को अपने थाला से लगातार जादू की उम्मीद है।

Leave a comment