आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और इसी बीच एक बड़ी खबर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे से सामने आ रही है। शनिवार, 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की उपलब्धता पर सवालिया निशान है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले सीएसके के लिए एक चिंता की बात सामने आई है—टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी के दौरान हाथ में चोट लग गई थी, जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर गायकवाड़ नहीं खेलते हैं, तो कप्तानी की कमान किसे सौंपी जाएगी? क्या एक बार फिर 'थाला' एमएस धोनी कप्तानी में वापसी करेंगे?
कोच माइकल हसी का जवाब
सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋतुराज की चोट को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि, “ऋतुराज आज नेट्स में बल्लेबाजी की कोशिश करेंगे। उनके हाथ में अभी भी सूजन है, लेकिन हालत हर दिन बेहतर हो रही है। उम्मीद है कि वो दिल्ली के खिलाफ खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।”
लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि अगर ऋतुराज नहीं खेलते, तो कप्तानी कौन करेगा, तो हसी का जवाब थोड़ा टालमटोल भरा था। उन्होंने कहा,"सच कहूं तो इस बारे में हमने कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। लेकिन मुझे लगता है कि कोच स्टीफन फ्लेमिंग और खुद ऋतुराज इस पर बात कर चुके होंगे। हमारे पास टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो विकेट के पीछे रहते हैं, उनके पास थोड़ा बहुत कप्तानी अनुभव भी है। हो सकता है कि वो इसे अच्छे से संभाल लें।”
हसी ने हालांकि धोनी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ था—टीम में ऐसा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है, जो बिना कहे भी टीम की कप्तानी संभाल सकता है।
धोनी की कप्तानी की विरासत
धोनी ने आखिरी बार 2023 में सीएसके की कप्तानी की थी, जब उन्होंने टीम को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। इससे पहले 2022 में उन्होंने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम के संघर्ष के बाद खुद फिर से जिम्मेदारी ली थी। 2024 में उन्होंने कप्तानी से हटकर गायकवाड़ को लीडरशिप सौंपी थी और खुद एक मेंटर की भूमिका निभा रहे थे।
फैंस की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर एमएस धोनी कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे। चेपॉक स्टेडियम में 'थाला' का जलवा देखना हमेशा ही खास होता है और अगर कप्तानी की टोपी एक बार फिर उनके सिर पर सजती है, तो यह मुकाबला और भी ऐतिहासिक हो सकता है।