गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने आईपीएल में एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने वह उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के खाते में नहीं थी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में वो कर दिखाया है, जो अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज के नाम दर्ज नहीं था। सुदर्शन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार पांच मुकाबलों में 50+ रनों की पारी खेलते हुए नया कीर्तिमान रचा है। वे इस अनोखी उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
सुदर्शन ने थामी पारी की कमान
गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल महज दो रन बनाकर आउट हो गए और टीम संकट में आ गई। ऐसे में क्रीज पर आए साई सुदर्शन ने संघर्षरत स्थिति में जिम्मेदारी निभाते हुए न केवल पारी को संभाला, बल्कि एक बार फिर अर्धशतक जमाकर अपने फॉर्म को साबित किया। इस सीज़न के आईपीएल में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी साई सुदर्शन ही बने हैं। उनके बल्ले से लगातार आ रहे रनों ने उन्हें शुरुआती दौर में ही ऑरेंज कैप की रेस में शामिल कर दिया है।
अहमदाबाद बना 'सुदर्शन स्पेशल' ग्राउंड
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के दौरान साई सुदर्शन ने अहमदाबाद को अपने लिए 'लकी ग्राउंड' साबित कर दिया है।
•2024 में उन्होंने दो बार यहां 50+ का स्कोर किया था।
• 2025 के इस सीज़न में भी उन्होंने लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जमाए हैं।
इस तरह वे IPL इतिहास में एक ही मैदान पर लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ एबी डिविलियर्स ने किया था, जो 2018-19 में आरसीबी के लिए बेंगलुरु में लगातार पांच 50+ स्कोर बना चुके थे। अब जाकर किसी खिलाड़ी ने उनकी बराबरी की है।
सुदर्शन का हालिया प्रदर्शन
• पंजाब किंग्स के खिलाफ: 74 रन
• मुंबई इंडियंस के खिलाफ: 63 रन
• अहमदाबाद में तीसरा अर्धशतक
• बेंगलुरु में RCB के खिलाफ: 49 रन
• हैदराबाद में SRH के खिलाफ: 5 रन