भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ एक फाउंडेशन कार्यक्रम के लिए आज शनिवार (20 अप्रैल) को रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर सचिन को देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ लग गई।
Ranchi News: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज (20 अप्रैल) धोनी के शहर रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पूर्व बल्लेबाज सचिन की एक झलक देखने के लिए काफी संख्या में उनके फैंस भी मौजूद थे।
subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार सचिन तेंदुलकर “सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन” के एक फुटबॉल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ धोनी के शहर रांची पहुंचे। इस फुटबॉल कार्यक्रम का आयोजन ओरमांझी में किया गया है।
पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंचे सचिन
मिडिया से मिली जानकरी के अनुसार, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कार्यक्रम के लिए अकेले नहीं आए हैं। बल्कि उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी रांची पहुंची हैं। रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सचिन ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि, ''वे यहां युवा फाउंडेशन कार्यक्रम के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के माध्यम से यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करते हैं और अब आयोजित फाउंडेशन कार्यक्रम में यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे।
फुटबॉल कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
बता दें कि युवा फाउंडेशन का कार्यक्रम ओरमांझी में आयोजित किया गया है। जानकारी के अनुसार, यहां बालिकाओं को फुटबॉल सिखाया जाता है। ओरमांझी के कार्यक्रम में सचिन उनसे मुलाकात करेंगे। एयरपोर्ट पर सचिन की झलक पाने को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता नजर आई। सचिन तेंदुलकर का विश्व के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। गौरतलब है कि साल 2023 में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने उन्हें राष्ट्रीय आइकॉन नियुक्ति किया था।