न्यूजीलैंड ने चौथे टी20I मुकाबले में पाकिस्तान को 115 रनों से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला उनके हक में नहीं गया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज में अपना दबदबा कायम रखते हुए चौथे टी20 में एकतरफा जीत दर्ज की। बे ओवल में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 115 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों ने अहम भूमिका निभाई।
न्यूजीलैंड का धमाकेदार स्कोर
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी पड़ गया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों टिम सेफर्ट और फिन एलन ने तेज शुरुआत दिलाई और महज 4 ओवर में 59 रन जोड़ दिए। फिन एलन ने मात्र 20 गेंदों में 50 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, सेफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रनों की आक्रामक पारी खेली।
इसके बाद मार्क चैपमैन (16 गेंदों में 20 रन) और डेरिल मिशेल (23 गेंदों में 29 रन) ने पारी को संभाला। अंत में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में 46 रनों की धुआंधार पारी खेली और न्यूजीलैंड का स्कोर 220/6 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और कोई भी बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सका।
पाकिस्तानी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (2) और हसन नवाज (1) जल्दी पवेलियन लौट गए। कप्तान सलमान अगा (1) और इरफान खान (24) भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद ने बनाए, जिन्होंने 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। इरफान खान ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। पूरी टीम 16.3 ओवर में मात्र 105 रन बनाकर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 115 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
कौन है पाकिस्तान की हार के विलेन?
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया। जैकब डफी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जैक फाउलकेस ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि विलियम ओ'रूर्के, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया हैं।
पाकिस्तान के लिए यह हार किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि पूरी टीम 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से बिखर गई। अब आखिरी मैच केवल सम्मान बचाने के लिए खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की इस जीत ने दिखा दिया कि वे टी20 क्रिकेट में भी अपनी पकड़ मजबूत बना रहे हैं और विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर रहे हैं।