Columbus

NZ vs PAK: वनडे सीरीज में पाकिस्तान की करारी हार, फहीम और नसीम का संघर्ष बेकार

🎧 Listen in Audio
0:00

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिससे कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। हैमिल्टन में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवरों में मात्र 208 रनों पर ढेर हो गई।

स्पोर्ट्स न्यूज़: न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 208 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 84 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। हालांकि एक समय ऐसा लगा था कि पाकिस्तान टीम 100 रनों के अंदर ही सिमट जाएगी, लेकिन फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) की अच्छी पारियों ने टीम को 200 के पार पहुंचा ही दिया। हालांकि उनका संघर्ष टीम को जीत नहीं दिला सका।

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ने की थी। तीसरे ओवर में शफीक (1) को विल ओरौर्के ने आउट किया। इसके बाद आए कप्तान बाबर आजम भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और अपनी तीसरी गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मिचेल हे की नाबाद पारी ने रखा आधार

न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और एक समय टीम ने 132 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन मिचेल हे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने 78 गेंदों में 99 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। मिचेल हे अपने वनडे करियर के पहले शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। उनकी पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान की खराब शुरुआत ने बढ़ाई मुश्किलें

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बेहद खराब शुरुआत की। ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 11 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाया और विल ओरौर्के की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आए कप्तान बाबर आजम भी केवल 1 रन बनाकर चलते बने। इमाम उल हक ने भी निराश किया और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रिजवान ने 27 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए, जबकि आगा सलमान ने 15 गेंदों में 9 रन बनाए। 12वें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर मात्र 32 रन था और टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे।

फहीम और नसीम का संघर्ष, लेकिन जीत से दूर

एक समय पाकिस्तान का स्कोर 72 रनों पर 7 विकेट था और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रनों के अंदर ही ढेर हो जाएगी। लेकिन फहीम अशरफ और नसीम शाह ने निचले क्रम में संघर्ष दिखाया। फहीम अशरफ ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 80 गेंदों में 73 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

वहीं, नसीम शाह ने भी निचले क्रम में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 44 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 4 छक्के थे। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों का यह संघर्ष पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सका।

कीवी गेंदबाजों का कमाल

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की। बेन सियर्स ने 3 विकेट लिए, जबकि जैकब डफी और विल ओरौर्के ने महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। गेंदबाजों ने शुरू से ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, जिससे वे बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे। दूसरे वनडे में शानदार जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

Leave a comment