Dublin

टॉम बैंटन ने तिहरा शतक जड़कर तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड, आईपीएल मेगा ऑक्शन में रहा था अनसोल्ड

🎧 Listen in Audio
0:00

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन ने काउंटी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक पारी खेली है। उन्होंने समरसेट की ओर से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ तिहरा शतक जड़ दिया और एक 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंग्लैंड के 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ टॉम बैंटन ने भले ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया हो, लेकिन उन्हें किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, जो कई टीमों को शायद ज्यादा लगा। हालांकि, आईपीएल से बाहर रहने के बावजूद बैंटन ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। वर्तमान में वे इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट की ओर से खेल रहे हैं और जबरदस्त फॉर्म में हैं।

आईपीएल में नहीं मिला मौका, घरेलू क्रिकेट में किया धमाका

टॉम बैंटन ने IPL 2025 ऑक्शन में अपना नाम दिया था और उनका बेस प्राइस ₹2 करोड़ रखा गया था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें नहीं खरीदा। इसके बाद बैंटन ने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करते हुए काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। समरसेट की ओर से खेलते हुए टॉम बैंटन ने 383 गेंदों में 344 रन बनाए, जिसमें 54 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह पारी उनके करियर की सबसे बड़ी है और समरसेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई है।

जस्टिन लैंगर का रिकॉर्ड टूटा

बैंटन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर का 2006 में बनाए गए 342 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। लैंगर ने यह पारी सरे के खिलाफ खेली थी। अब बैंटन ने 344 रन बनाकर समरसेट की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना दिया है। दिलचस्प बात यह है कि जस्टिन लैंगर वर्तमान में आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं।

वॉर्सेस्टरशायर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 154 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में समरसेट ने टॉम बैंटन की 344 और जेम्स रेऊ की 152 रनों की पारी की बदौलत 637 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी क्रीज पर है। 26 वर्षीय टॉम बैंटन इंग्लैंड के लिए 7 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने वनडे में कुल 172 रन, जबकि टी20I में 327 रन बनाए हैं। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में उन्हें इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में स्थायी जगह नहीं मिल पाई है।

Leave a comment