भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया।
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ACC U19 वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। इस जीत में आयुषी शुक्ला का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम की बैटिंग लाइनअप को तोड़ा। आयुषी ने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट झटके, जो उनकी शानदार गेंदबाजी का परिचायक था। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा गया।
लो स्कोरिंग इस मैच में श्रीलंका की अंडर-19 महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान मनुडी नानायक्कारा ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली, लेकिन पूरी टीम भारत के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई।
भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
भारत ने ACC U19 वूमेन्स एशिया कप 2024 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। श्रीलंका के 98 रनों के जवाब में भारत ने महज 14.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 99 रन का लक्ष्य हासिल किया। भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि जी कमालिनी ने भी 28 रन की अहम पारी खेली।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब सलामी बल्लेबाज ईश्वरी असवारे तीसरी गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद बाएं हाथ की स्पिनर चामोदी प्रबोदा (3/16) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया, जिससे श्रीलंका को मैच में वापसी की उम्मीद जगी।
हालांकि, सलामी बल्लेबाज जी कमलिनी (28) और गोंगाडी त्रिशा (32) ने मैच को संभालते हुए टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचाया और अंततः भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की।इन दोनों की पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के द्वारा बनाए गए लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज़ कर लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।