Boxing Match: अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी में कृषा वर्मा ने हासिल किया स्वर्ण, भारत की झोली में अन्य मुकाबलों में आये पांच रजत पदक

Boxing Match: अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी में कृषा वर्मा ने हासिल किया स्वर्ण, भारत की झोली में अन्य मुकाबलों में आये पांच रजत पदक
Last Updated: 2 दिन पहले

चंचल चौधरी (महिला 48 किग्रा), अंजलि कुमारी सिंह (महिला 57 किग्रा), विनी (महिला 60 किग्रा), आकांक्षा फलासवाल (महिला 70 किग्रा) और राहुल कुंडू (पुरुष 75 किग्रा) ने अपने-अपने फाइनल मुकाबलों में हार का सामना किया। इन सभी खिलाड़ियों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: युवा भारतीय मुक्केबाज कृषा वर्मा ने अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की। फाइनल में, कृषा ने जर्मनी की साइमन लेरिका को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराया, जिससे उनके स्वर्ण पदक की राह खुली। हालांकि, अन्य पांच भारतीय मुक्केबाजों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चंचल चौधरी (महिला 48 किग्रा) को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद दूसरे स्थान पर रखा गया।

अंजलि कुमारी सिंह (महिला 57 किग्रा) ने इंग्लैंड की मिया-तिया आयटन से 0-5 से हार मानी। इसी तरह, आकांक्षा फलासवाल (महिला 70 किग्रा) को इंग्लैंड की लिली डीकॉन से हार मिली, जबकि राहुल कुंडू (पुरुष 75 किग्रा) अमेरिका के अविनोंग्या जोसेफ से 1-4 के अंतर से पराजित हुए। विनी (महिला 60 किग्रा) को इंग्लैंड की एला लोन्सडेल से 2-3 के विभाजित फैसले में हार का सामना करना पड़ा।

भारत की तरफ से फाइनल में उतरेंगे 6 प्रतिभागी

पांच महिला मुक्केबाज और एक पुरुष मुक्केबाज फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए रिंग में उतरेंगे, जो विश्व मुक्केबाजी के पहले वैश्विक टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के स्थान पर एक नई वैश्विक संचालन संस्था स्थापित करने के उद्देश्य से लांच किया गया है, ताकि ओलंपिक आंदोलन में मुक्केबाजी का स्थान सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News