Columbus

Akshay Kumar ने किया बड़ा खुलासा: बीवी Twinkle Khanna से प्रैंक करने से डरते हैं ‘खिलाड़ी कुमार’

Akshay Kumar ने किया बड़ा खुलासा: बीवी Twinkle Khanna से प्रैंक करने से डरते हैं ‘खिलाड़ी कुमार’

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों और कॉमेडी टाइमिंग से जितना सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ और पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ प्यारी केमिस्ट्री के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं। 

एंटरटेनमेंट: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बी-टाउन के सबसे चर्चित और प्यारे कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री और मजेदार किस्सों से फैंस का दिल जीतते रहते हैं। जहां ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने पति अक्षय की टांग खींचते हुए मजेदार पोस्ट साझा करती हैं। 

दूसरी ओर अक्षय भी समय-समय पर अपनी पत्नी से जुड़े किस्से सुनाते हैं, जिन्हें सुनकर फैंस मुस्कुरा उठते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि वह ट्विंकल के साथ कभी भी ऐसा कोई प्रैंक नहीं करेंगे, जिससे उनकी "जिंदगी खतरे में पड़ जाए।" इस बयान ने एक बार फिर दोनों के रिश्ते की मस्ती और गहराई को सामने ला दिया।

बीवी से प्रैंक करने से डरते हैं अक्षय

अक्षय कुमार एक टीवी शो के इंटरव्यू में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान जब होस्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि "आपसे हाथ मिलाते वक्त अपनी घड़ी और अंगूठी बचाकर रखनी पड़ती है," तो अक्षय ने भी हंसते हुए कहा, मेरी आदत है नब्ज दबाने की, जिससे मैं किसी की भी घड़ी निकाल सकता हूं। इसके बाद होस्ट ने सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की घड़ी निकालने की कोशिश की है? इस पर अक्षय तुरंत बोले, अगर मैंने ऐसा किया, तो वो मेरी जिंदगी निकाल लेगी। उनका यह जवाब सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाकों से हंस पड़े।

बी-टाउन का सबसे क्यूट और ग्लैमरस कपल

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बी-टाउन के सबसे ग्लैमरस और पावर कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों की शादी को दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी जोड़ी फैंस के बीच उतनी ही फेमस है। जहां अक्षय अपनी फिल्मों और फिटनेस के लिए मशहूर हैं, वहीं ट्विंकल फिल्मों से दूरी बनाकर लेखन और इंटीरियर डिजाइनिंग में सक्रिय हैं। 

ट्विंकल अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करती हैं, जिसमें वह अपने पति अक्षय की खिंचाई करने से भी नहीं चूकतीं। यही वजह है कि दोनों की मस्तीभरी केमिस्ट्री लोगों के दिल को भा जाती है।

इंटरव्यू में अक्षय ने अपने बचपन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि वह सातवीं कक्षा में फेल हो गए थे, जिसके बाद उनके पिता बेहद नाराज हुए थे। जब पिता ने पूछा कि वह आखिर करना क्या चाहते हैं, तो अक्षय ने जवाब दिया, मुझे हीरो बनना है। आज अक्षय कुमार न केवल बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं, बल्कि दुनियाभर में ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से मशहूर हैं।

Leave a comment