Columbus

बड़ी कार्रवाई: अंबेडकरनगर में गैंगस्टर की 19 लाख की सम्पत्ति कुर्क

बड़ी कार्रवाई: अंबेडकरनगर में गैंगस्टर की 19 लाख की सम्पत्ति कुर्क

अंबेडकरनगर: नगर पुलिस ने गैंगस्टर अमित चंद यादव के निर्माणाधीन मकान को जब्त कर लगभग ₹18,98,087 की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह कार्रवाई अपराधआर्जित धन की शुद्धिकरण और कानून व्यवस्था के उल्लंघन के खिलाफ की गई।

मकान सम्मनपुर के मछलीगांव में स्थित था, और वह दोमंज़िला अर्द्धनिर्मित इमारत थी।

यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट एवं गिरोहबंदी तथा समाज-विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत हुई। मौके पर एसडीएम राहुल गुप्त, क्षेत्राधिकारी नितीश तिवारी, थानाध्यक्ष दिनेश सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे, और कार्रवाई को औपचारिक हस्ताक्षर व बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किया गया।

साथ ही, टांडा पुलिस ने गैंगस्टर भुड़भुड़ उर्फ विशाल को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था।

पूछताछ और आगे की जांच जारी है, और फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Leave a comment