Columbus

बिग बॉस 19: अभिषेक बजाज पर एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने लगाया आरोप, कहा - 'उन्होंने मुझे धोखा दिया'

बिग बॉस 19: अभिषेक बजाज पर एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने लगाया आरोप, कहा - 'उन्होंने मुझे धोखा दिया'

रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। इस सीज़न में टीवी एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) भी नज़र आ रहे हैं, जिन्हें शो का एक मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। शो में उनकी नज़दीकियां को-कंटेस्टेंट अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के साथ चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज जहां अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और गेमप्ले से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं, वहीं उनकी को-हाउसमेंबर अशनूर कौर के साथ लव कनेक्शन की चर्चाएं भी तेज हैं। इस बीच अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल का बड़ा बयान सामने आया है। 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने अपनी शादी और तलाक पर खुलासा करते हुए कहा कि अभिषेक ने उन्हें धोखा दिया था और उनका स्वभाव काफी कंट्रोलिंग था। आकांक्षा के इस दावे ने शो और अभिषेक दोनों को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

आकांक्षा जिंदल की शादी और तलाक की पूरी कहानी

कम लोग ही जानते हैं कि अभिषेक बजाज पहले से शादीशुदा रह चुके हैं। वह और आकांक्षा जिंदल स्कूल के समय से ही दोस्त थे। लंबे समय तक डेटिंग के बाद साल 2017 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और महज़ दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया। अब सालों बाद आकांक्षा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस रिश्ते के बारे में कई बातें उजागर की हैं।

आकांक्षा जिंदल का कहना है कि शादीशुदा जिंदगी के दौरान अभिषेक कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे। उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें इस बारे में सचेत किया था। इतना ही नहीं, आकांक्षा ने दावा किया कि उन्होंने अभिषेक को रंगे हाथ पकड़ भी लिया था। उन्हें कुछ ऐसे चैट्स और स्क्रीनशॉट्स मिले थे, जो उनके संदेह को सही साबित करते थे।

जब आकांक्षा ने इस बारे में अभिषेक से सवाल किया, तो उनका कहना है कि एक्टर ने “विक्टिम कार्ड” खेला और उल्टा उन्हीं पर दोष मढ़ दिया। आकांक्षा के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम ने उनके रिश्ते में गहरी दरार डाल दी।

करियर पर रोक लगाने का आरोप

सिर्फ धोखे ही नहीं, आकांक्षा ने अभिषेक पर उनके करियर को रोकने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मैं पढ़ाई में हमेशा अच्छी थी और क्रिएटिव भी थी। मैं कंटेंट क्रिएटर या इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थी, लेकिन मुझे कभी सपोर्ट नहीं मिला। मुझसे कहा जाता था कि मुझे इसकी परमिशन नहीं है। मुझे समझ नहीं आता था कि शादी में इजाज़त मिलना या न मिलना क्यों मायने रखता है।”

आकांक्षा का आरोप है कि अभिषेक नहीं चाहते थे कि वह अपनी पहचान बनाएँ या किसी क्रिएटिव फील्ड में आगे बढ़ें। इसके बजाय, वह चाहते थे कि आकांक्षा सिर्फ उनके लिए काम करें। इंटरव्यू में आकांक्षा ने आगे बताया कि अभिषेक उनसे कहते थे कि वह उनकी मैनेजर बन जाएँ। वह चाहते थे कि मैं उनके लिए फाइनेंस संभालूं, उनका शेड्यूल मैनेज करूं। लेकिन मेरी भी अपनी महत्वाकांक्षाएँ थीं। मैं किसी की पत्नी बनने से बढ़कर खुद कुछ करना चाहती थी।”

उन्होंने यह भी कहा कि अभिषेक उन्हें बार-बार यह महसूस कराते थे कि उनकी ज़िंदगी सिर्फ पति के इर्द-गिर्द ही घूमनी चाहिए, जबकि वह खुद अपने करियर और सपनों को पूरा करना चाहती थीं।

Leave a comment