Columbus

मीनाक्षी चौधरी: साउथ सिनेमा की सनसनी और जॉन अब्राहम की Force 3 में धमाकेदार एंट्री

मीनाक्षी चौधरी: साउथ सिनेमा की सनसनी और जॉन अब्राहम की Force 3 में धमाकेदार एंट्री

जॉन अब्राहम की सुपरहिट एक्शन फ्रैंचाइजी 'फोर्स' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि 'फोर्स 3' की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार जॉन अब्राहम पर्दे पर एक्शन के साथ-साथ एक दमदार कहानी भी लेकर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए खुशखबरी है। जॉन अब्राहम की सुपरहिट एक्शन फ्रैंचाइजी ‘फोर्स’ की तीसरी कड़ी ‘Force 3’ में इस बार पर्दे पर एक्शन और दमदार कहानी के साथ मीनाक्षी चौधरी की एंट्री होगी। साउथ सिनेमा की यह खूबसूरत और बहुआयामी अभिनेत्री पिछले चार सालों में तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

मीनाक्षी ने अपने करियर में 11 साउथ फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय, स्टाइल और एथलेटिक कौशल से दर्शकों का दिल जीता है। अब वह बॉलीवुड की एक्शन फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाली हैं।

मीनाक्षी चौधरी की साउथ सिनेमा की सफलता

मीनाक्षी चौधरी ने 2021 में तेलुगू फिल्म Ichata Vahanamulu Niluparadu से साउथ सिनेमा में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने थलपति विजय की GOAT, महेश बाबू की ‘Guntur Kaaram’, नानी की ‘Hit 2’ और दुलकर सलमान की ‘Lucky Bhaskar’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ‘फोर्स 3’ के लिए मीनाक्षी को साइन करने के पीछे उनकी एक्शन और कैमरा प्रेजेंस को अहम कारण माना जा रहा है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉन अब्राहम और फिल्म के निर्माता भाव धूलिया ने कई नामों के ऑडिशन के बाद मीनाक्षी को फाइनल किया। फिल्म में मीनाक्षी भी जॉन की तरह एक्शन सीन्स में हाथ आजमाती नजर आएंगी, और इसके लिए वह अगले कुछ महीनों में विशेष एक्शन वर्कशॉप में हिस्सा लेंगी।

मीनाक्षी चौधरी का पर्सनल बैकग्राउंड

मीनाक्षी चौधरी 28 वर्ष की हैं और 5 मार्च 1997 को पंचकुला, हरियाणा में एक गुजर हिंदू परिवार में जन्मी। उनके पिता बीआर चौधरी भारतीय सेना में कर्नल थे। मीनाक्षी ने 2018 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ‘मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल’ का ताज जीता। इसके बाद उन्होंने Miss Grand International 2018 में फर्स्ट रनर-अप का खिताब भी अपने नाम किया।

उन्होंने सेंट सोल्ज़र इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। इसके अलावा, वह स्टेट लेवल की स्वीमर और बैडमिंटन खिलाड़ी भी रही हैं। मीनाक्षी ने मॉडलिंग से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और पंजाब के नेशनल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, डेरा बसी से डेंटल सर्जरी में डिग्री भी ली।

मीनाक्षी और जॉन अब्राहम का धमाकेदार साथ

‘फोर्स 3’ की शूटिंग नवंबर 2025 में शुरू होने की संभावना है। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से चल रहा है। जॉन अब्राहम इस समय रोहित शेट्टी के साथ राकेश मारिया बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद वह मीनाक्षी चौधरी के साथ ‘फोर्स 3’ में काम शुरू करेंगे। फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक्शन और थ्रिलर का शानदार मिश्रण होगी, जिसमें मीनाक्षी की एक्शन क्षमता, फिटनेस और स्क्रीन प्रेजेंस का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा।

Leave a comment