Columbus

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जयचंद', पूछा - 'पोस्टरों से माता-पिता की तस्वीर क्यों गायब'

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जयचंद', पूछा - 'पोस्टरों से माता-पिता की तस्वीर क्यों गायब'

जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को 'जयचंद' बताते हुए सवाल उठाया कि आरजेडी के पोस्ट से लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों हटाई गई।

पटना: बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (JJP) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को मीडिया के सामने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने तेजस्वी यादव को सार्वजनिक तौर पर ‘जयचंद’ कहा और साथ ही आरजेडी (RJD) के पोस्टरों से अपने माता-पिता लालू और राबड़ी यादव की तस्वीरें हटाए जाने को लेकर सवाल उठाया।

पोस्टरों से माता-पिता की तस्वीर गायब

मीडिया से बातचीत के दौरान जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि उनकी पार्टी के पोस्टरों पर उनके माता-पिता की तस्वीर क्यों नहीं है, तो उन्होंने साफ जवाब दिया, मेरे माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से हैं। मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीरें कैसे लगा सकता हूं? वे राजद में हैं। यह मेरी पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है। हमारी पार्टी के पोस्टरों पर नेताओं की तस्वीरें लगी हैं, और माता-पिता की तस्वीरें दिल में हमेशा रहेंगी।

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि उनकी पार्टी में पोस्टरों पर तस्वीर लगना और हटना समान्य प्रक्रिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव की पार्टी के पोस्टरों का भी उल्लेख करते हुए कहा, तेजस्वी यादव की होर्डिंग पर भी माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं। जाकर उनसे पूछिए कि क्यों नहीं हैं।

तेजस्वी यादव को 'जयचंद' कहा

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा, अगर किसी पोस्टर से हमारे माता-पिता की तस्वीर हटा दी गई है, तो इसे लेकर मेरे पोस्टर पर सवाल मत उठाइए। तेजस्वी यादव की होर्डिंग से भी तस्वीरें गायब हैं, और यह बात ‘जयचंद’ से पूछी जानी चाहिए। इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में फिर हलचल पैदा कर दी है। तेज प्रताप यादव के इस विवादित बयान से बिहार की सियासी पार्टियों के बीच भाई-भाई में राजनीतिक मतभेद स्पष्ट हो गए हैं।

तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि उनका पार्टी संगठन स्वतंत्र और संविधान के अनुरूप काम करता है। उन्होंने कहा कि वे अपने माता-पिता के सम्मान को हमेशा बनाए रखेंगे, चाहे पोस्टरों पर उनकी तस्वीर हो या न हो। मेरे लिए माता-पिता हमेशा दिल में रहेंगे। पोस्टरों पर तस्वीर लग सकती है और कल हट सकती है, इससे मेरे सम्मान में कोई कमी नहीं आती। 

Leave a comment