रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर सीज़न की तरह इस बार भी ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्सी से भरपूर है। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर अवेज दरबार का एविक्शन।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ से अवेज दरबार का एविक्शन लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते वीकेंड का वार में उनकी भाभी गौहर खान शो में पहुंचीं और अवेज को गेम में बेहतर खेलने की सलाह भी दी, लेकिन इसके बावजूद दर्शक हैरान रह गए जब उन्हें घर से बाहर कर दिया गया। वहीं, अब सामने आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अवेज का एविक्शन केवल कम वोट मिलने की वजह से नहीं हुआ, बल्कि उनके परिवार ने ही मेकर्स को रकम अदा करके उन्हें शो से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि इस कदम के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड शुभी जोशी की वाइल्ड कार्ड एंट्री वजह बनी है।
परिवार का बड़ा कदम?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अवेज दरबार के एविक्शन के पीछे मुख्य कारण उनकी पर्सनल लाइफ रही। मेकर्स उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड शुभी जोशी की वाइल्डकार्ड एंट्री प्लान कर रहे थे। शो में पहले से ही अवेज की निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे हो चुके थे। ऐसे में परिवार को लगा कि शुभी की एंट्री से उनकी पर्सनल लाइफ नेशनल टीवी पर और ज्यादा उछल सकती है। इसलिए अवेज के परिवार ने उनकी वॉलंटरी एग्जिट कराई।
गौहर खान की एंट्री और ड्रामा
बीते वीकेंड का वार एपिसोड में अवेज की भाभी और एक्ट्रेस गौहर खान घर के अंदर आईं। उन्होंने अपने देवर को गेम समझाने और स्ट्रॉन्ग खेलने की सलाह दी। दर्शकों को लगा कि अवेज गेम में लंबे समय तक टिकेंगे, लेकिन इसके तुरंत बाद उनका एविक्शन हो गया। इससे फैंस हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिर उन्हें इतनी जल्दी क्यों बाहर किया गया।
शो में एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने बाहर की कुछ बातचीत का क्लिप दिखाया, जिसमें अमल मलिक और बसीर अली ने अवेज पर कई आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि अवेज ने अपनी रिलेशनशिप के दौरान कई लड़कियों से नज़दीकियां बढ़ाई थीं। इस क्लिप को देखकर अवेज टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने सफाई दी कि वे इस शो में आने से पहले सिर्फ नगमा मिराजकर के साथ रिलेशनशिप में थे और उन्होंने किसी के साथ धोखा नहीं किया।
शुभी जोशी का दावा और वाइल्डकार्ड प्लान
अवेज की एक्स शुभी जोशी ने पहले एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि उनका और अवेज का रिश्ता रहा है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि अवेज ने नगमा को धोखा दिया। रिपोर्ट्स का दावा है कि गौहर खान के शो में आने के तुरंत बाद शुभी से मेकर्स ने वाइल्डकार्ड एंट्री को लेकर बातचीत की थी। हालांकि शुभी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, लेकिन इस चर्चा के बाद अवेज के परिवार ने उन्हें शो से बाहर निकालने का फैसला कर लिया।
शो के जानकार मानते हैं कि मेकर्स शुभी की एंट्री से शो में ड्रामा और टीआरपी बढ़ाना चाहते थे। ठीक वैसे ही जैसे पिछले सीज़न में मुनव्वर फारूकी की एक्स आयशा खान को शो में लाकर विवाद खड़ा किया गया था। उस समय शो को काफी “मसाला” मिला था। अवेज के परिवार को शायद लगा कि ऐसा ही उनके साथ न हो और नेशनल टीवी पर उनकी प्राइवेट लाइफ तमाशा न बन जाए।