शाहिद कपूर, जिन्हें आपने फिल्म ‘जर्सी’ (2022) में एक भावुक और संघर्षशील क्रिकेटर की भूमिका में बड़े पर्दे पर देखा था, उन्होंने हाल ही में रियल लाइफ में भी क्रिकेट बैट उठाया, और वह भी क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित जगह – लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड पर, जिसे ‘होम ऑफ क्रिकेट’ कहा जाता है।
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्मों के अलावा क्रिकेट प्रेम को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मैदानों में से एक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में बल्ला घुमाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। फैंस शाहिद को क्रिकेट की जर्सी में देखकर काफी उत्साहित हैं।
लॉर्ड्स मैदान में शाहिद कपूर का जलवा
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर शाहिद कपूर को बैटिंग करते देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में शाहिद कपूर फुल क्रिकेट यूनिफॉर्म में दिखे, बल्ला हाथ में और मैदान में कदम रखते हुए। इस दौरान उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी उनके साथ मौजूद रहीं और दोनों की साथ में तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
शाहिद कपूर की एक फोटो में वह इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) से हाथ मिलाते नजर आए। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी इन पलों को शेयर किया गया और लिखा गया, "आज क्रिकेट के घर में शाहिद कपूर का खेलना अद्भुत था।" इस खास मौके पर शाहिद कपूर की खेल भावना और उनके उत्साह को देखकर फैंस के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों ने भी जमकर तारीफ की।
फैंस हुए शाहिद कपूर के दीवाने
जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर मानो बाढ़ सी आ गई। फैंस ने शाहिद की क्रिकेट स्किल्स और लुक्स की तारीफ करते हुए कमेंट्स की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने लिखा, शाहिद को क्रिकेट की जर्सी में देखकर जर्सी मूवी की यादें ताजा हो गईं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "एक्टर भी, क्रिकेटर भी – क्या टैलेंट है!
गौरतलब है कि शाहिद कपूर ने साल 2022 में आई फिल्म ‘जर्सी’ में एक संघर्षशील क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। उस फिल्म में उनकी एक्टिंग और क्रिकेट खेल की समझ की सराहना हुई थी। अब जब रियल लाइफ में उन्हें बल्ला थामे और मैदान पर चौके-छक्के लगाते देखा गया, तो फैंस को एक बार फिर से 'जर्सी' की याद आ गई।
मीरा राजपूत ने भी लूटी महफिल
क्रिकेट मैदान में शाहिद के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी मौजूद थीं। उन्होंने पति के इस खास पलों को करीब से देखा और तस्वीरों में मुस्कराते हुए नजर आईं। शाहिद और मीरा की कैमिस्ट्री हमेशा की तरह प्यारी दिखी और कपल गोल्स की एक और मिसाल बनी। फिल्मी मोर्चे पर बात करें तो शाहिद कपूर के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं।
वह अगली बार विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में होंगी। इसके अलावा शाहिद 'फर्जी 2', 'कोकटेल 2' और 'अर्जुन उस्तरा' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।