अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें बम धमाके की चपेट में आकर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में हुई।
लॉस एंजिल्स: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शुक्रवार को एक बड़े हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के ट्रेनिंग सेंटर में हुआ, जहां जोरदार धमाका हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब बम निरोधक दस्ते के अधिकारी विस्फोटक सामग्री के साथ प्रशिक्षण ले रहे थे। इस घटना ने पूरे अमेरिका में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेनिंग प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब 9 बजे अमेरिकी मीडिया ने इस घटना की पुष्टि की। बताया गया कि धमाका बिस्कैलुज ट्रेनिंग सेंटर (Biscailuz Training Center) में हुआ, जो लॉस एंजिल्स के ईस्टर्न एवेन्यू इलाके में स्थित है। यह ट्रेनिंग सेंटर लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के विशेष प्रवर्तन ब्यूरो और बम निरोधक दस्ते का मुख्यालय भी है।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा सुबह करीब 7:30 बजे के आसपास हुआ। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बम निरोधक दस्ते के अधिकारी किसी विस्फोटक सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान धमाका हुआ और मौके पर ही तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
ये तीनों पुलिसकर्मी लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट के बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) से जुड़े थे। फिलहाल इस घटना को दुर्घटना (Accident) माना जा रहा है, हालांकि जांच एजेंसियां हर एंगल से इसकी पड़ताल में जुटी हैं।
धमाका इतना तेज था कि...
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल से करीब 25 गज दूर खड़ी एक एसयूवी वाहन की खिड़कियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। हादसे के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे इलाके को खाली कराया और संभावित अन्य विस्फोटकों को हटाया। अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर उसे तिरपाल से ढंक दिया है ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो सके और जांच प्रभावित न हो।
लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट (LASD) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यह हादसा फिलहाल एक प्रशिक्षण दुर्घटना के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन, अंतिम रिपोर्ट फॉरेंसिक जांच और इंटरनल इंक्वायरी के बाद ही सामने आएगी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कोई बाहरी खतरा नहीं था, न ही किसी आतंकी साजिश के संकेत मिले हैं।
लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट कौन है?
जानकारी के लिए बता दें कि लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट (LASD) अमेरिका का सबसे बड़ा शेरिफ डिपार्टमेंट है और न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) और शिकागो पुलिस डिपार्टमेंट के बाद अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी स्थानीय कानून व्यवस्था एजेंसी मानी जाती है।
इसकी स्थापना सन् 1850 में हुई थी और यह लॉस एंजिल्स काउंटी के लगभग 10 मिलियन नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। LASD न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में, बल्कि आतंकवाद रोधी अभियानों और तकनीकी प्रशिक्षण में भी अग्रणी भूमिका निभाता है।
फिलहाल LASD ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। अमेरिकी फेडरल एजेंसी ATF (ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव्स) को भी इस हादसे की जांच में शामिल किया गया है। हादसे के बाद अमेरिका में पुलिस ट्रेनिंग और बम डिफ्यूजिंग प्रोटोकॉल को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।