मेरठ, 28 सितंबर 2025 — एक व्यापारी सूरज धामा को केवाईसी अपडेट नामक साइबर स्कैम में 1.04 लाख रुपये का चूना लग गया। आरोपीयों ने खुद को रिज़र्व बैंक के अधिकारी बताकर कॉल किया और व्हाट्सएप पर एक
लिंक भेजा। व्यापार ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते से पैसा कटने लगा।
क्या हुआ — घटनाक्रम
कॉलर ने बताया कि उनके फर्म के बैंक खाते की केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट करना है। लिंक पर क्लिक करते ही “Reserve Bank APK” नामक ऐप मोबाइल में इंस्टॉल हो गया। जल्द ही व्यापारी के खाते से 95,000 रुपये निकल गए। चेतन रहते हुए, व्यापारी ने बाकी पैसे 1.90 लाख रुपये अपने भरोसेमंद खाते में ट्रांसफर कर लिए। इस बीच और 9,000 रुपये और कट गए। कुल मिलाकर 1,04,000 रुपये चुराए गए।
आगे की कार्रवाई
सूरज ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट लेते ही जांच शुरू कर दी।