लखनऊ, 29 सितंबर 2025 — “आई लव मोहम्मद” के समर्थन में बरेली में हुई लाठीचार्ज (डंडा भर्स्टा कार्रवाई) पर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद के प्रति प्रेम जताना किसी कानून का उल्लंघन नहीं है।
उन्होंने कहा कि:
उन्होंने और उनकी संस्था कभी “जय श्री राम” या अन्य धार्मिक अभिव्यक्तियों पर आपत्ति नहीं जताई। यदि कोई सरकार को लगता है कि अभिव्यक्ति कानून के दायरे से बाहर जाए रही है, तो पहले संबंधित समुदाय और नेताओं से संवाद करना चाहिए।
वर्तमान कार्रवाई संविधान और न्याय की भावना के खिलाफ है।
उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि इस तरह के विवादों का हल संवाद से होना चाहिए।