Columbus

MIGA + MAGA = MEGA? चिदंबरम का मोदी सरकार से सवाल, अमेरिकी टैरिफ पर जताई चिंता

MIGA + MAGA = MEGA? चिदंबरम का मोदी सरकार से सवाल, अमेरिकी टैरिफ पर जताई चिंता

पी चिदंबरम ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने और रूस से तेल खरीदने पर दंड को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने MEGA साझेदारी पर सवाल खड़े किए और WTO नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया।

New Delhi: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया घोषणा पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत के सभी निर्यातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त दंड देने की घोषणा की है। इस फैसले को लेकर चिदंबरम ने न सिर्फ मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए, बल्कि प्रधानमंत्री के पुराने बयानों पर भी तंज कसा।

MIGA + MAGA = MEGA पर कटाक्ष

पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को "MEGA" (Make India Great Again + Make America Great Again) करार दिया था। चिदंबरम ने पूछा, "MIGA + MAGA = MEGA का क्या हुआ?" उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि 'दोस्ती' कूटनीति का विकल्प नहीं हो सकती और ना ही श्रमसाध्य वार्ता को नजरअंदाज किया जा सकता है।

चिदंबरम का सीधा हमला

चिदंबरम ने कहा कि अमेरिका का यह फैसला भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने ट्रंप की घोषणा को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के नियमों का सीधा उल्लंघन बताया। उनका मानना है कि यह फैसला बिना किसी ठोस बातचीत के अचानक लिया गया है, जो भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचा सकता है।

'दोस्ती' नहीं, कूटनीतिक वार्ता जरूरी: चिदंबरम

चिदंबरम का मानना है कि देशों के बीच मजबूत रिश्ते केवल मंचों पर दोस्ती जताकर नहीं बनाए जा सकते, उसके लिए गंभीर वार्ता, रणनीति और तैयारी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से यह साफ हो गया है कि भारत-अमेरिका संबंधों की नींव केवल दिखावटी भाषणों पर नहीं टिकी होनी चाहिए।

ट्रंप के रुख को लेकर अनिश्चितता

एक साक्षात्कार में चिदंबरम ने ट्रंप के फैसले को आवेगपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 1 अगस्त से टैरिफ लागू करने की बात कही थी, लेकिन अब उनके बयान में अस्पष्टता दिख रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने यह संकेत दिया है कि अंतिम निर्णय अभी लंबित है और सप्ताह के अंत तक स्थिति स्पष्ट होगी। चिदंबरम के अनुसार, यह अस्थिरता भारत के लिए खतरनाक संकेत हो सकता है।

मोदी की अमेरिका यात्रा पर सवाल

चिदंबरम ने फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का भी जिक्र किया, जब उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक साझेदारी की बात कही थी। उसी वक्त पीएम मोदी ने 'Make India Great Again' (MIGA) का नारा दिया था और इसे अमेरिकी नारे MAGA के साथ जोड़कर MEGA साझेदारी बताया था। अब जब अमेरिका ने भारत पर टैरिफ और जुर्माना लगाया है, तो चिदंबरम पूछते हैं, "उस साझेदारी का क्या हुआ?"

Leave a comment