Pune

New Delhi: संसद में फिर गूंजा SIR का मुद्दा, विपक्ष के विरोध के चलते 28 जुलाई तक स्थगित हुआ कामकाज

New Delhi: संसद में फिर गूंजा SIR का मुद्दा, विपक्ष के विरोध के चलते 28 जुलाई तक स्थगित हुआ कामकाज

संसद में गतिरोध खत्म होने की उम्मीद है। सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा की विपक्ष की मांग मानी। विपक्ष ने SIR को लेकर विरोध जारी रखा है।

SIR Noise in Parliament: शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में कामकाज बाधित रहा और दिनभर की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के नेताओं की एक बैठक बुलाई, जिसमें आगामी सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा कराने पर सहमति बनी। इस सहमति से उम्मीद जगी है कि अगले सप्ताह से संसद में कामकाज सामान्य रूप से चलेगा।

बिहार में SIR को लेकर विपक्ष का विरोध

लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया में पक्षपात हो रहा है और लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इसी मुद्दे पर विपक्ष ने शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और 'SIR' लिखे पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में फेंके।

लोकसभा में श्रद्धांजलि और चेतावनी दोनों

लोकसभा में कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने SIR के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई और कहा कि तख्तियां दिखाना और लगातार हंगामा करना सही तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसदों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके पीछे लाखों लोग खड़े हैं जो संसद से अपनी उम्मीदें जोड़ते हैं।

राज्यसभा में भी हंगामा, कामकाज प्रभावित

राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा किया। हालांकि इस बीच राज्यसभा में अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन सहित तमिलनाडु से चुने गए चार सदस्यों ने पद की शपथ ली। कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद के. लक्ष्मण ने विकसित कृषि संकल्प अभियान पर पूरक प्रश्न पूछा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगा। लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते मंत्री अपना जवाब नहीं दे सके।

शिवराज सिंह चौहान की अपील

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह विषय किसानों और महिलाओं के कल्याण से जुड़ा है और वैज्ञानिक अनुसंधान का लाभ समय पर किसानों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन सदन में व्यवधान के कारण वह अपना उत्तर पूरी तरह नहीं दे सके। पीठासीन अध्यक्ष तिवाड़ी ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन जब हंगामा थमता नहीं दिखा, तो कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

क्या है SIR और क्यों हो रहा विरोध

SIR यानी Special Intensive Revision एक नियमित प्रक्रिया है जिसके तहत मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण किया जाता है। लेकिन बिहार में इस अभ्यास को लेकर विपक्ष का आरोप है कि इसे पक्षपातपूर्ण ढंग से लागू किया जा रहा है और यह एकतरफा कार्रवाई बन गई है। विपक्ष का कहना है कि यह अभ्यास लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और इसके जरिए विशेष वर्गों को निशाना बनाया जा रहा है।

'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा की तैयारी

सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए सोमवार से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा कराई जाएगी। यह सहमति ओम बिरला की पहल पर हुई है। विपक्ष चाहता था कि यह चर्चा किसी नियम के तहत न होकर स्वतंत्र रूप से हो ताकि इसे सरकार द्वारा पेश किया गया प्रस्ताव न माना जाए। इससे यह संकेत मिलता है कि संसद में बहस के लिए एक स्वीकार्य मंच तैयार किया गया है।

Leave a comment