Columbus

प्रयागराज की सरकारी गोशालाओं में मेहरबानी नहीं — पशुओं को पोषण से वंचित किया जा रहा है

प्रयागराज की सरकारी गोशालाओं में मेहरबानी नहीं — पशुओं को पोषण से वंचित किया जा रहा है

प्रयागराज, 28 सितंबर 2025 — सरकारी गोशालाओं में मवेशियों के लिए हरा चारा और साइलेज पर्याप्त नहीं आने से जानवर भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं। जितनी आपूर्ति हो रही है, वह बेहद न्यूनतम है, जिससे उनका पोषण प्रभावित हो रहा है।

मुख्य बातें

मऊ आइमा ब्लॉक के पिलखुआ गोशाला में 98 मवेशी पालन हो रहे हैं। इस गोशाला में हर मवेशी को प्रतिदिन करीब 2 किलो भूसा + कम से कम 3 किलो साइलेज चाहिए, लेकिन पूरे महीने सिर्फ 60 किलोग्राम साइलेज मंगवाया जा रहा है। ग्राम प्रधान का दावा है कि हरे चारे की आपूर्ति हो रही है, लेकिन पशु भूसा ही चबा रहे हैं — साइलेज की कमी साफ दिख रही है।

जिले की कुल 123 गोशालाओं में से कई में हरा चारा नहीं है, कई जगह साइलेज की खरीद नहीं हो रही है, कहीं खानापूरी हो रही है।

विभाग क्या कहता है

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. शिवनाथ यादव ने बताया कि खण्डविकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गोशालाओं में साइलेज की व्यवस्था तुरन्त की जाए और standards के अनुसार पोषण सुनिश्चित हो। यह भी कहा गया है कि यदि कहीं कमी पाई गई तो त्वरित कार्रवाई होगी।

Leave a comment