Columbus

PRV सिपाही पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, गुस्साई लड़की ने बीच सड़क पर फाड़ दी वर्दी, आरोपी निलंबित

PRV सिपाही पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप, गुस्साई लड़की ने बीच सड़क पर फाड़ दी वर्दी, आरोपी निलंबित

कानपुर में पीआरवी पर तैनात सिपाही ने युवती से छेड़छाड़ की, जिसके बाद गुस्साई महिला ने सिपाही की वर्दी फाड़ दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया है।

कानपुर: पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) में तैनात सिपाही ने एक युवती से छेड़छाड़ की, जिसके बाद युवती ने मौके पर ही हिम्मत दिखाते हुए आरोपी सिपाही को सबक सिखा दिया। महिला की शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार और निलंबित कर दिया गया है।

PRV सिपाही की हरकत से भड़की युवती

घटना बुधवार दोपहर की है, जब जीटी रोड नहरिया के पास रहने वाली एक युवती अपने कार्यस्थल की ओर जा रही थी। इसी दौरान नजीराबाद थाने में तैनात पीआरवी संख्या 4731 के सिपाही प्रगेश ने युवती को रोककर अभद्रता की। आरोप है कि सिपाही ने उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की, जिससे युवती भड़क गई और उसने जोरदार विरोध किया।

घटनास्थल पर हंगामा मच गया। गुस्साई युवती ने सिपाही की कॉलर पकड़ ली और सड़क पर ही उसे खींचते हुए सबक सिखाया। इस दौरान आरोपी की वर्दी भी फट गई। भीड़ जुटने पर मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया और आरोपी सिपाही को थाने ले जाया गया।

साहसी युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान युवती ने न केवल विरोध किया बल्कि वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवती सिपाही को डांटते हुए कह रही है — “इसने मेरे साथ बदतमीजी की, मेरा नंबर मांग रहा था।” घटना देख रहे लोगों ने भी युवती की हिम्मत की सराहना की।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी सिपाही बार-बार माफी मांगता रहा, लेकिन युवती ने उसकी एक न सुनी और कहा कि “अब तुम्हारी नौकरी जाएगी।” मौके पर पहुंचे चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया।

विभागीय जांच और निलंबन की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेक और वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुँचे। पीड़िता की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि वर्दी में रहते हुए इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की विभागीय जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषी को सख्त सजा दी जाएगी।

Leave a comment