कुशीनगर, 03 अक्टूबर 2025 — रामकोला इलाके में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने निकले श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 36 लोग घायल हो गए, जिनमें बालक से लेकर वृद्ध शामिल हैं। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कैसे हुई?
श्रद्धालुओं का जुलूस डीजे बजाते हुए निकल रहा था। जैसे ही वह पटेरा गाँव के समीप पहुँचे, तेज़ आवाज़ वाली धुन के कारण उनका डीजे पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से टकरा गया। इससे छत्ते के मधुमक्खियों का झुंड गुस्से में आ गया और भीड़ पर झपट पड़ा।
कुछ लोग डर के मारे पास के पोखर में छलाँग मारकर भागे। घायलों को तुरंत रामकोला सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा दी गई। डॉक्टरों ने शंभू नामक एक घायल को रविंद्रनगर धूस मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, क्योंकि उसकी स्थिति गंभीर है।
बाकी घायलों को कुछ समय बाद सीएचसी से ही छुट्टी दे दी गई है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। स्थानीय प्रशासन ने संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है और घायलों की देखभाल के निर्देश दिए हैं।