Pune

रिलायंस के शेयरों में 1.5 लाख करोड़ की बढ़त! जानिए क्या है बड़ी वजह

रिलायंस के शेयरों में 1.5 लाख करोड़ की बढ़त! जानिए क्या है बड़ी वजह

पिछले 15 कारोबारी सत्रों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 8 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। इस तेजी के चलते कंपनी की कुल मार्केट वैल्यूएशन में ₹1.5 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। 

शेयर बाजार में बीते 15 कारोबारी दिनों में एक बार फिर मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का जलवा देखने को मिला। कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जिससे कंपनी की बाजार पूंजी यानी वैल्यूएशन में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है।

शेयर ने बनाया 15 दिन में नया मुकाम

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 17 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1431.30 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 7 जुलाई को यह शेयर दिन के हाई 1544.50 रुपये तक पहुंच गया। यानी सिर्फ 15 कारोबारी सत्रों में शेयर में 113 रुपये से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान निवेशकों को अच्छी खासी कमाई हुई।

रिटेल और टेलीकॉम से बढ़ी रफ्तार

जानकारों के अनुसार, कंपनी के रिटेल और कंयूनिकेशन कारोबार में हाल के दिनों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। जियो के विस्तार और रिटेल नेटवर्क की आक्रामक रणनीति ने कंपनी को तेजी से फायदा पहुंचाया है। यही वजह है कि शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रिलायंस के शेयरों ने मजबूती दिखाई।

ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी बनी बड़ा ट्रिगर

रिलायंस ने हाल ही में अमेरिकी इनवेस्टमेंट दिग्गज ब्लैकरॉक के साथ मिलकर म्यूचुअल फंड कारोबार की शुरुआत की है। इस साझेदारी को बाजार से शानदार रिस्पॉन्स मिला। पहले ही एनएफओ में 18 हजार करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम कंपनी के वित्तीय क्षेत्र में विस्तार की नींव बन सकता है।

कंपनी की वैल्यूएशन में हुआ जोरदार उछाल

17 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19.37 लाख करोड़ रुपये के करीब था। वहीं 7 जुलाई को जब शेयर दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा, तब कंपनी की वैल्यूएशन बढ़कर 20.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। इस दौरान कुल 1,53,212 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली, जो किसी भी भारतीय कंपनी के लिए बेहद खास आंकड़ा है।

शेयर ने सोमवार को भी दिखाया दम

सोमवार 7 जुलाई को भी कंपनी के शेयर में तेजी बनी रही। शेयर 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 1,541.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र की शुरुआत में शेयर 1,525.25 रुपये पर खुला था, लेकिन दिन के दौरान यह 1,544.50 रुपये तक चढ़ गया। हालांकि यह अब भी अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 1,608.95 रुपये से थोड़ा नीचे है।

तेजी का माहौल बना रहा शेयर बाजार में

अप्रैल 2025 के बाद से शेयर बाजार में लगातार मजबूती का रुख देखने को मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े और भरोसेमंद स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। बाजार के जानकार बताते हैं कि जब-जब बाजार में अनिश्चितता होती है, निवेशक ऐसे ब्लूचिप शेयरों की ओर रुख करते हैं जो लंबे समय में बेहतर रिटर्न देने का दम रखते हैं।

रिटेल निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मजबूत प्रदर्शन ने रिटेल निवेशकों को भी आकर्षित किया है। बीते दो सप्ताह में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलायंस में रिटेल भागीदारी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एनएफओ की सफलता और म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री को लेकर रिटेल निवेशक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

शेयर बाजार में भरोसेमंद नाम बना रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लंबे समय से शेयर बाजार में सबसे भरोसेमंद नामों में शुमार रही है। एनर्जी, रिटेल, डिजिटल और अब फाइनेंशियल सर्विसेज में मजबूत पकड़ के साथ यह कंपनी भारतीय बाजार की धुरी बन चुकी है। मौजूदा तेजी एक बार फिर दिखा रही है कि निवेशकों का भरोसा अंबानी समूह पर बरकरार है।

Leave a comment