भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता भारी रहा। सेंसेक्स में करीब 932 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और इसका असर देश की टॉप कंपनियों पर भी साफ नजर आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की टॉप-10 कंपनियों में से आठ कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट दर्ज हुई, जिससे निवेशकों को करीब 2.07 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।
सबसे ज्यादा घाटे में TCS और एयरटेल
टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस इस लिस्ट में सबसे ज्यादा घाटा उठाने वाली कंपनी रही। बीते सप्ताह इसके शेयर में 3.50 फीसदी की गिरावट आई और कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 11.81 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे कंपनी को 56,279 करोड़ रुपये का झटका लगा। वहीं भारती एयरटेल की वैल्यू भी 54,483 करोड़ रुपये कम होकर 10.95 लाख करोड़ रुपये रह गई।
रिलायंस को भी नुकसान, फिर भी टॉप पर बरकरार
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी भारी नुकसान हुआ। कंपनी के मार्केट कैप में 44,048 करोड़ रुपये की कमी आई और यह घटकर 20.22 लाख करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इसके बावजूद रिलायंस टॉप कंपनियों की लिस्ट में पहले नंबर पर बनी रही।
आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एचडीएफसी और एसबीआई पर भी असर
बाजार की कमजोरी का असर देश के प्रमुख बैंकों और बीमा कंपनियों पर भी दिखा। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 14,556 करोड़ रुपये घटा और यह अब 10.14 लाख करोड़ रुपये रह गया। वहीं एलआईसी की वैल्यू 11,954 करोड़ रुपये गिरकर 5.83 लाख करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी बैंक को 4,370 करोड़ रुपये और एसबीआई को करीब 2,990 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
इंफोसिस को भी झटका, मार्केट वैल्यू में आई गिरावट
आईटी सेक्टर की एक और बड़ी कंपनी इंफोसिस को भी बीते सप्ताह नुकसान हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 18,818 करोड़ रुपये घटकर 6.62 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब बाजार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।
गिरावट के बीच HUL और बजाज फाइनेंस का शानदार प्रदर्शन
जब बाजार की बड़ी कंपनियां घाटे में जा रही थीं, तब दो कंपनियां ऐसी भी रहीं जिन्होंने अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा कराया। एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की मार्केट वैल्यू 42,363 करोड़ रुपये बढ़कर 5.92 लाख करोड़ रुपये हो गई। वहीं बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,033 करोड़ रुपये बढ़कर 5.80 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
पांच दिन में 47 हजार करोड़ की कमाई
सिर्फ पांच कारोबारी दिनों में HUL और बजाज फाइनेंस ने मिलकर 47,000 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू जोड़ी। जब बाकी कंपनियों की वैल्यू तेजी से घट रही थी, तब इन दोनों कंपनियों ने बाजार में स्थिरता और निवेशकों को राहत देने का काम किया।
मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 कंपनियां
बीते सप्ताह के उतार-चढ़ाव के बावजूद, रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के आधार पर देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। इसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और HUL रहीं।
निवेशकों के लिए मिला-जुला रहा हफ्ता
पिछला सप्ताह निवेशकों के लिए कहीं खुशी तो कहीं गम लेकर आया। एक तरफ रिलायंस, टीसीएस, एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट आई, वहीं दूसरी ओर HUL और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में मजबूती देखने को मिली। इससे साफ है कि गिरते बाजार में भी कुछ कंपनियां निवेशकों को मुनाफा देने में सफल रहीं।