Columbus

RSS गीत विवाद पर डीके शिवकुमार की सफाई, माफी मांगते हुए कहा- जन्मजात कांग्रेसी हूं, कांग्रेस में ही मरूंगा

RSS गीत विवाद पर डीके शिवकुमार की सफाई, माफी मांगते हुए कहा- जन्मजात कांग्रेसी हूं, कांग्रेस में ही मरूंगा

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस गीत गाने पर उठे विवाद के बाद माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी मजाक में थी और वह जन्मजात कांग्रेसी हैं, कांग्रेस में ही मरेंगे।

RSS Song Row: कर्नाटक की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान आरएसएस (RSS) के गीत की कुछ पंक्तियां गा दीं। इस बयान पर न केवल विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) बल्कि उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के नेता भी नाराज हो गए। मामला तूल पकड़ने लगा तो डिप्टी सीएम को सफाई देनी पड़ी और आखिरकार उन्होंने माफी भी मांग ली।

डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर उनकी टिप्पणी से किसी को भी ठेस पहुंची है, तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

कैसे शुरू हुआ विवाद

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब विधानसभा में एक चर्चा के दौरान डीके शिवकुमार ने अचानक आरएसएस गीत की कुछ पंक्तियां गा दीं। उनकी यह टिप्पणी मजाक के तौर पर कही गई थी, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे लेकर अलग-अलग व्याख्याएं होने लगीं।

कांग्रेस के कई नेताओं ने शिवकुमार के इस कदम पर नाराजगी जताई, वहीं बीजेपी ने भी इस पर जमकर सियासी तंज कसे। मामला इतना बढ़ा कि शिवकुमार को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

डिप्टी सीएम की सफाई और माफी

डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी मजाक में भाजपा की ओर इशारा करते हुए की थी। उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, “अगर मेरी बात से कांग्रेस या भाजपा के किसी नेता को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं। मैंने बस उनकी टांग खींचने की कोशिश की थी।”

इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। “कुछ लोग इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं और जनता में गलतफहमी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था।”

“जन्मजात कांग्रेसी हूं, कांग्रेस में ही मरूंगा”

विवाद बढ़ने के बीच डीके शिवकुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कांग्रेस छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं जन्म से ही कांग्रेसी हूं और कांग्रेस में ही मरूंगा। गांधी परिवार पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। कुछ लोग बेवजह राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।”

बीजेपी का पलटवार और कांग्रेस की नाराजगी

भाजपा नेताओं ने इस पूरे मामले पर कर्नाटक सरकार को घेरने की कोशिश की। उनका कहना था कि कांग्रेस नेता अब आरएसएस के गीत गाकर अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के कुछ नेता भी इस बयान से नाराज दिखे और पार्टी हाईकमान से इस पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

डीके शिवकुमार के इस बयान पर सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिली। कुछ लोगों ने इसे एक मजाकिया टिप्पणी बताते हुए तूल न देने की बात कही, वहीं कुछ ने इसे कांग्रेस की विचारधारा से समझौता करार दिया।

Leave a comment