Columbus

SSC CGL 2025: टियर-1 की Answer Key जल्द होगी जारी, जानें ऑनलाइन डाउनलोड और ऑब्जेक्शन प्रक्रिया

SSC CGL 2025: टियर-1 की Answer Key जल्द होगी जारी, जानें ऑनलाइन डाउनलोड और ऑब्जेक्शन प्रक्रिया

SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा पूरी हो चुकी है। उम्मीदवारों के लिए Answer Key जल्द ssc.gov.in पर जारी होगी। डाउनलोड करके प्रश्नों का मिलान और अनुमानित स्कोर जानें। ऑब्जेक्शन तय समय में दर्ज किया जा सकेगा।

SSC CGL Answer Key 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से Combined Graduate Level (CGL) Examination 2025 टियर-1 की परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब अभ्यर्थी इसका Answer Key का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। SSC CGL 2025 Answer Key ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर कभी भी जारी की जा सकती है। प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Answer Key के माध्यम से अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और यदि किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो तय समय सीमा में Objection भी दर्ज कर सकते हैं।

SSC CGL 2025 परीक्षा का शेड्यूल

SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। इसके अलावा री-एग्जाम 14 अक्टूबर 2025 को भी हुआ था। इस परीक्षा में शामिल हजारों उम्मीदवार अब परिणाम की ओर बढ़ रहे हैं और SSC की ओर से Answer Key जारी होने की तैयारी में हैं।

पिछले पैटर्न के अनुसार SSC CGL की आंसर की परीक्षा के कुछ दिनों बाद ऑनलाइन जारी कर दी जाती है। इसलिए उम्मीद है कि अभ्यर्थी किसी भी समय ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC CGL Answer Key 2025 डाउनलोड करने का तरीका

Answer Key जारी होते ही उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर अपने प्रश्नों के उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद Answer Key 2025 या CGL Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने प्रश्न पत्र के सेट के अनुसार लॉगिन डिटेल दर्ज करें। इसमें आवेदन संख्या (Registration Number), पासवर्ड या जन्मतिथि (Date of Birth) डालें।
  • लॉगिन करते ही आपकी Answer Key स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • अब आप इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

प्रश्न उत्तरों का मिलान कैसे करें

Answer Key डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र के सेट के अनुसार सभी उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। यह प्रक्रिया उम्मीदवारों को यह अनुमान लगाने में मदद करती है कि उन्होंने कितने अंक हासिल किए हैं और वे मुख्य परीक्षा या अगले चरण के लिए क्वालीफाई होंगे या नहीं।

यदि कोई उत्तर गलत पाया जाता है या उम्मीदवार को लगता है कि Answer Key में कोई त्रुटि है, तो वह निर्धारित तिथियों के भीतर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकता है। ऑब्जेक्शन स्वीकार होने पर संबंधित अंकों में सुधार किया जाएगा।

अंकों की गणना का तरीका

SSC CGL में अपने अनुमानित स्कोर का पता लगाने के लिए उम्मीदवार निम्न तरीके से अंक गणना कर सकते हैं।

  • अपने Question Paper Set और Answer Key का मिलान करें।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक जोड़ें।
  • सभी सही उत्तरों के अंक जोड़कर टोटल स्कोर निकालें।
  • इस परीक्षा में माइनस मार्किंग लागू है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की कटौती होती है।
  • गलत उत्तरों की संख्या × 0.50 को टोटल स्कोर से घटा दें।

जो अंक प्राप्त होंगे वही आपका अनुमानित फाइनल स्कोर होंगे।

इस तरह से उम्मीदवार अपना प्रारंभिक स्कोर अनुमानित कर सकते हैं और आगामी टियर-2 की तैयारी में फोकस कर सकते हैं।

ऑब्जेक्शन कैसे दर्ज करें

Answer Key जारी होने के बाद SSC ने अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन जमा करने का मौका दिया है। इसे करने के लिए:

  • लॉगिन करें और उस प्रश्न पर क्लिक करें जिसमें आप त्रुटि पाते हैं।
  • सही उत्तर के साथ प्रमाण या सबूत अपलोड करें।
  • तय तिथियों के भीतर सबमिट करें।
  • यदि आपका ऑब्जेक्शन मान्य होता है तो आयोग द्वारा अंक संशोधित किए जाएंगे।

Leave a comment