भारत में इलेक्ट्रिक कार के दीवानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला आखिरकार भारत में अपना पहला शोरूम शुरू करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला 15 जुलाई से मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करेगी। इस एक्सपीरियंस सेंटर के जरिए भारतीय ग्राहक पहली बार टेस्ला की कारों को नजदीक से देख और समझ पाएंगे।
यह जगह दक्षिण मुंबई के बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) क्षेत्र में स्थित है, जहां पहले से ही एप्पल का फ्लैगशिप स्टोर मौजूद है। मार्च 2025 में टेस्ला ने इसी परिसर में करीब 4 हजार वर्ग फुट जगह लीज पर ली थी।
टेस्ला की भारत में अब तक की मौजूदगी
टेस्ला ने बीते कुछ महीनों में भारत में अपने ऑपरेशंस को लेकर काफी हलचल दिखाई है। कंपनी की भारत में कुल चार कमर्शियल प्रॉपर्टी अब तक सामने आ चुकी हैं। इनमें मुंबई में दो जगह – एक एक्सपीरियंस सेंटर और दूसरा कुर्ला पश्चिम में स्थित संभावित व्हीकल सर्विस फैसिलिटी शामिल है।
इसके अलावा, टेस्ला पुणे में एक इंजीनियरिंग हब चला रही है और बेंगलुरु में भी कंपनी का एक ऑफिस पहले से रजिस्टर्ड है। वहीं बीकेसी के पास भी टेस्ला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हालांकि, अभी तक टेस्ला की किसी भी साइट पर कारों की बिक्री या टेस्ट ड्राइव जैसी सुविधा शुरू नहीं की गई है।
सिर्फ बिक्री और शोरूम खोलने पर फोकस
टेस्ला ने अभी तक भारत में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को लेकर कोई ठोस योजना सार्वजनिक नहीं की है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जून में संसद को जानकारी दी थी कि टेस्ला फिलहाल सिर्फ भारत में शोरूम खोलने और अपनी इलेक्ट्रिक कारों को इम्पोर्ट करके बेचने की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा था कि टेस्ला ने सरकार को यह स्पष्ट किया है कि वह फिलहाल किसी तरह की लोकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं खोलना चाहती। हालांकि कंपनी का अगला कदम क्या होगा, इसे लेकर अटकलें जरूर लगाई जा रही हैं।
ग्राहकों में उत्साह, लेकिन लॉन्च डेट का इंतजार
टेस्ला की भारत में आधिकारिक एंट्री को लेकर ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 2021 में जब एलन मस्क ने भारत को लेकर ट्वीट किया था, तब से ही इलेक्ट्रिक कार प्रेमियों में उत्सुकता बनी हुई थी। अब जबकि एक्सपीरियंस सेंटर की तारीख तय हो चुकी है, तो माना जा रहा है कि जल्द ही टेस्ला भारत में अपनी कारों की बुकिंग और कीमतें भी घोषित कर सकती है।
हालांकि, अभी तक टेस्ला की ओर से किसी मॉडल के लॉन्च या बिक्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो टेस्ला Model 3 या Model Y को भारत में इम्पोर्ट करके लॉन्च करने की योजना बना रही है।
नीति आयोग और सरकार की बातचीत जारी
टेस्ला के भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने को लेकर बीते वर्षों में नीति आयोग और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। टेस्ला ने पहले भारत में आयात शुल्क में छूट मांगी थी, ताकि वह अपनी गाड़ियों को सस्ते दाम में बेच सके। लेकिन सरकार लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर देती रही है।
अब टेस्ला ने बगैर किसी सरकारी रियायत के सीधे रिटेल और सर्विस के लिए कदम बढ़ा दिया है, जिसे एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है
टेस्ला की भारत में एंट्री ऐसे समय हो रही है जब देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार तेजी से फैल रहा है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ओला और एमजी मोटर जैसी कंपनियां पहले से EV सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना चुकी हैं। ऐसे में टेस्ला के लिए भारत एक बड़ा लेकिन प्रतिस्पर्धी बाजार साबित हो सकता है।