ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल पर मस्क की आलोचना के बाद ट्रंप ने तीखा हमला बोला। कहा कि मस्क बिना सरकारी सब्सिडी के टिक नहीं सकते और उन्हें DOGE जांच की जरूरत है।
Trump-Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में इन दिनों एक अलग ही टकराव देखने को मिल रहा है। यह टकराव किसी दो दलों के बीच नहीं, बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, एलॉन मस्क के बीच है। विवाद की वजह है ट्रंप का बहुचर्चित और महत्वाकांक्षी प्रस्ताव - One Big, Beautiful Bill।
ट्रंप के बिल पर मस्क का विरोध
एलॉन मस्क ने इस बिल की सार्वजनिक रूप से आलोचना की है। उनका कहना है कि यह बिल देश की अर्थव्यवस्था पर भारी बोझ डाल सकता है। मस्क के अनुसार, इस प्रस्ताव से अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज 2.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर करीब 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही बजट घाटा भी असहनीय स्तर तक जा सकता है।
मस्क ने बिल में शामिल उन प्रावधानों पर भी आपत्ति जताई है जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन टैक्स क्रेडिट और स्वच्छ ऊर्जा के लिए मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने की बात कही गई है। चूंकि एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इन्हीं दोनों सेक्टरों में काम करती है, ऐसे में उनका विरोध स्वाभाविक है।
ट्रंप का पलटवार: दुकान बंद कर अफ्रीका लौटो
एलॉन मस्क की आलोचना के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मस्क को मुझसे पहले ही पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं लेकिन किसी को इन्हें जबरदस्ती खरीदने पर मजबूर नहीं किया जा सकता।
ट्रंप ने कहा कि मस्क को अब तक मानव इतिहास में सबसे अधिक सरकारी सब्सिडी मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मस्क को ये सरकारी सुविधाएं और कॉन्ट्रैक्ट न मिलें, तो उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और शायद वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़े। ट्रंप के अनुसार, इससे अमेरिका का काफी पैसा बच सकता है।
DOGE से जांच कराने की धमकी
ट्रंप ने मस्क पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि DOGE यानी Department of Government Expenditures को मस्क को मिली सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट की जांच करनी चाहिए। उनका कहना है कि इससे न केवल पैसे की बचत होगी बल्कि ऐसे कॉर्पोरेट दुरुपयोग पर भी लगाम लगेगी।
मस्क की सियासी धमकी
मस्क ने ट्रंप के बिल की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर यह बिल सदन में पास हो जाता है, तो वह खुद एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। मस्क के इस बयान ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। हालांकि उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह पार्टी कब बनाएंगे और उसका एजेंडा क्या होगा