धार्मिक नगरी वाराणसी में शारदीय नवरात्रि 2025 की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस बार शहर के छह प्रमुख स्थलों पर माता दुर्गा की प्रतिमाएँ स्थापित की जाएँगी।
नगर प्रशासन और आयोजन समितियों ने पूजा-पंडाल और सजावट की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता रानी के दर्शन करने पहुँचेंगे।
जानकारी के अनुसार, जिन छह स्थानों पर मूर्तियाँ स्थापित की जाएँगी उनमें प्रमुख बाज़ार क्षेत्र, घाटों के पास और कुछ बड़े मंदिर परिसर शामिल हैं। यहाँ प्रतिदिन सुबह-शाम भजन-कीर्तन और दुर्गा सप्तशती पाठ होगा।
पूरे नवरात्र के दौरान शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शोभायात्रा और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएँगे। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वाराणसी की नवरात्रि पूरे प्रदेश में अलग पहचान रखती है और यहाँ माता की भक्ति और आस्था का विशेष माहौल देखने को मिलता है।