Columbus

यूपी में बिजली कटौती पर मंत्री का बयान: संकट की वजह बिजली की कमी नहीं, तकनीकी खामी जिम्मेदार

यूपी में बिजली कटौती पर मंत्री का बयान: संकट की वजह बिजली की कमी नहीं, तकनीकी खामी जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार बिजली कटौती को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच, राज्य सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बिजली संकट पर सफाई दी है। मंगलवार को मऊ दौरे पर पहुंचे मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, बल्कि कुछ तकनीकी कारणों से आपूर्ति बाधित हो रही है, जिसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा।

तकनीकी खामी जिम्मेदार

कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि राज्य सरकार के पास बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर तकनीकी खामियां हैं, जिसके चलते सप्लाई में रुकावट आती है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द इन खामियों को दूर करें और सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करें।

उन्होंने मऊ जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि अब यहां बिजली व्यवस्था पहले की तुलना में काफी बेहतर हो चुकी है। मंत्री ने दावा किया कि 2012 से 2017 तक कुछ जिलों—जैसे मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं और रामपुर—को वीआईपी श्रेणी में रखकर 24 घंटे बिजली दी जाती थी, जबकि मऊ जैसे जिले उपेक्षित रहते थे। लेकिन अब प्रदेश में सभी क्षेत्रों के साथ समान व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी जनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं देता, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाती है।

सपा नेताओं पर तीखा हमला

बातचीत के दौरान मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को सत्ता जनता के जनादेश से नहीं, बल्कि विरासत में मिली थी, और अब जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।

ईवीएम को लेकर सपा की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर मंत्री ने कहा कि 2014 में जब लोकसभा चुनाव हुए, तब अखिलेश खुद मुख्यमंत्री थे और प्रशासन पूरी तरह उनके नियंत्रण में था। ऐसे में अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती, तो उन्होंने उसी समय आवाज क्यों नहीं उठाई?

मंत्री के बयान साफ संकेत देते हैं कि सरकार बिजली व्यवस्था सुधारने के प्रयास में है, लेकिन साथ ही विपक्ष को भी घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही।

Leave a comment