'नो-हैंडशेक' विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और अब यह मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस विवाद से जुड़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का एक म्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन मैदान के बाहर एक और विवाद ने तूल पकड़ लिया है। "नो-हैंडशेक विवाद" और मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट (Andy Pycroft) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा जारी इस वीडियो में दावा किया गया कि रेफरी ने कप्तान सलमान अली आगा से माफी मांगी है। हालांकि, भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स इस दावे को खारिज कर रही हैं।
PCB का वायरल वीडियो: माफी की झलक या भ्रामक प्रस्तुति?
पीसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक म्यूट वीडियो जारी किया। इसमें कप्तान सलमान अली आगा, हेड कोच माइक हेसन और एक अधिकारी को एंडी पाइकॉफ्ट से बातचीत करते दिखाया गया। बिना आवाज के इस वीडियो को इस तरह पेश किया गया मानो रेफरी पाकिस्तान टीम से माफी मांग रहे हों।
फैंस ने इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दीं। कुछ ने इसे ICC की मजबूरी करार दिया तो वहीं कुछ ने इसे पीसीबी की पब्लिसिटी स्टंट बताया। मजेदार बात यह रही कि बिना ऑडियो वाले इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और व्यंग्य की बाढ़ आ गई।
भारतीय मीडिया का दावा: 'माफी नहीं, बैठक थी'
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह दावा पूरी तरह गलत है कि एंडी पाइकॉफ्ट ने पाकिस्तान टीम से माफी मांगी। रिपोर्ट्स में कहा गया कि रेफरी ने सिर्फ बैठक का प्रस्ताव रखा था, ताकि 14 सितंबर को हुए "नो-हैंडशेक" विवाद को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके। बैठक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के पाइकॉफ्ट के कमरे में हुई। इसमें कप्तान सलमान अली आगा, कोच माइक हेसन और टीम मैनेजर नवीद अकराम मौजूद थे। एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि “माफी की कोई बात नहीं थी। खासकर उस शख्स की तरफ से जिसने कोई गलती ही नहीं की।”
नो-हैंडशेक विवाद क्या है?
- यह विवाद 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप-ए मुकाबले से जुड़ा है।
- टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से न तो हाथ मिलाया और न ही नजरें मिलाईं।
- भारत की 7 विकेट की जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया।
- सुर्या का टीम ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करने वाला वीडियो भी वायरल हुआ।
इस घटना के बाद पाक कप्तान ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया। इसके अलावा पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पीसीबी ने आरोप लगाया कि भारतीय टीम का व्यवहार खेल भावना के खिलाफ था। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाइकॉफ्ट को उनके मैचों से नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
इस विवाद का असर इतना बढ़ा कि पाकिस्तान बनाम यूएई मुकाबला करीब एक घंटे देरी से शुरू हुआ क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर उतरने से इनकार कर रहे थे।