Columbus

'हाइड्रोजन बम की जगह फुलझड़ी', अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी साधा निशाना

'हाइड्रोजन बम की जगह फुलझड़ी', अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी साधा निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने उन पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया, जिसके बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ समेत कई नेताओं ने उन पर पलटवार किया।

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। इस पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उन पर करारा पलटवार किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनावी हार और जनता द्वारा खारिज किए जाने से हताश और निराश हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया है, लेकिन जब उन्हीं आरोपों को साबित करने की बात आती है तो वह पीठ दिखाकर भाग जाते हैं।

अनुराग ठाकुर का हमला: 'आरोपों की राजनीति को बनाया आभूषण'

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि उन्होंने आरोपों की राजनीति को अपना "आभूषण" बना लिया है। ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनावी हार और जनता के समर्थन की कमी से हताश और निराश हैं। उनका कहना था कि राहुल गांधी जब भी आरोप लगाते हैं, तो उन पर टिकते नहीं।

झूठे आरोप लगाने के बाद जब चुनाव आयोग या कोर्ट से प्रमाण देने को कहा जाता है तो वह पीछे हट जाते हैं। फिर या तो माफी मांगते हैं या कोर्ट से फटकार खाते हैं। यही उनकी राजनीति का चेहरा बन चुका है।

हाइड्रोजन बम की जगह फुलझड़ी

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर व्यंग्य करते हुए कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे, लेकिन अंत में फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा। ठाकुर ने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अब तक लगभग 90 चुनाव हार चुकी है, जिससे उनकी हताशा साफ झलकती है अमित साटम का बयान: हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस और झूठ. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठ बोलकर देश को गुमराह करते हैं। 

उन्होंने कहा, राहुल गांधी संवैधानिक और तकनीकी प्रक्रिया का पालन नहीं करते। चुनाव आयोग उन्हें जो भी प्रक्रिया बताता है, उसे पूरा करने से वह पीछे हट जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनका झूठ सामने आ जाएगा।  साटम ने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी आत्मचिंतन करें और यह समझने की कोशिश करें कि जनता ने उन्हें कम वोट क्यों दिए और वे चुनाव क्यों हारे, तो शायद वह आगे बढ़ सकें।

संजय सेठ का बयान: संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, यह दिवालियापन है। आप नेता प्रतिपक्ष होते हुए भी संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार सवाल उठाते हैं। आपको न ED, न CBI, न चुनाव आयोग, न EVM और न ही जनता पर भरोसा है। कभी-कभी तो आप धार्मिक प्रतीकों पर भी प्रश्न उठाते हैं। यही कारण है कि जनता आपको गंभीरता से नहीं लेती।

सेठ ने यह भी दावा किया कि देश की जनता ने राहुल गांधी को बार-बार किनारे किया है और आगामी चुनावों में भी उन्हें किनारे कर देगी। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। उन्होंने चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। राहुल का कहना था कि सरकार और संस्थाएं मिलकर विपक्ष की आवाज दबा रही हैं।

Leave a comment